Categories: TVEntertainment

अनीता हसनंदानी ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा, जानिए क्या है एक्टिंग छोड़ने की वजह (Anita Hassanandani Quits Acting, Know The Real Reason Behind This)

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी टीवी और बॉलीवुड का पॉपुलर चेहरा हैं और उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन अब अनिता ने एक ऐसा एलान कर दिया है जिससे उनके फैन्स का दिल टूट जाएगा. अनिता ने एक्टिंग को गुडबाय करने का फैसला कर लिया है. अनिता ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला क्यों किया? क्या वो फिर कभी एक्टिंग में वापसी नहीं करेंगी? आइये जानते हैं ऐसे तमाम सवालों के जवाब.

बच्चे के लिए छोड़ रही हैं एक्टिंग

23 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी एक्टिंग छोड़ने के पीछे का बड़ा कारण बताया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैंने पहले से ही सोच रखा था कि जब भी मेरा बच्चा होगा, मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगी. अनीता ने कहा कि उन्होंने कोविड के चलते ये फैसला नहीं लिया है. वो बस अपने बच्चे के साथ घर पर ही पूरा वक्त बिताना चाहती हैं.

मैं अपने बच्चे को पूरा वक्त देना चाहती हूँ

अनिता ने कहा, फिलहाल मेरे दिमाग में केवल यही चीज चल रही है कि मैं कैसे अपने बच्चे संग ज्यादा से ज्यादा वक्त कैसे बिताऊँ. मैं हमेशा एक मां के तौर पर अपने बच्चे पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाहती थी. मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना और उसे अपना पूरा वक्त देना चाहती हूं.”

क्या दोबारा एक्टिंग में वापसी करेंगी?

इसका जवाब देते हुए अनिता ने बताया, “हकीकत में अभी मेरी प्राथमिकता मेरा बच्चा है और फिलहाल काम के बारे में मैं बिलकुल नहीं सोच रही हूं. मैं यह भी नहीं बता सकती कि मैं दोबारा इंडस्ट्री में कब वापसी करूंगी.” अनीता ने बताया कि अभी वह कुछ ऐड फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए भी उनके पास अभी काम है. घर पर रहकर वो आराम से शूटिंग कर पाती हैं और फिलहाल वही करेंगी.

दो दशक से कर रही हैं एक्टिंग, कई पॉपुलर टीवी शोज़ का रही हैं हिस्सा

अनीता हसनंदानी के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड में भी काम किया है और लगभग दो दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनके पॉपुलर शोज की लिस्ट में मोहब्बतें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, और कसम मशहूर शोज़ शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘रागिनी एमएमएस- 2’, ‘कुछ तो है’, ‘कोई आप सा’ और ‘ये दिल जैसी फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा 2019 में अनीता और रोहित ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में भी भाग लिया था. आखिरी बार वो ‘नागिन 5’ में नज़र आई थीं.

अनीता ने रोहित रेड्डी से 2013 में शादी की थी और इस साल फरवरी में उन्होंने अपने बेटे आरव को जन्म दिया है. आरव अब 4 महीने का हो गया है और अनिता का दोबारा टीवी में लौटने का फिलहाल कोई प्लान नही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025
© Merisaheli