Entertainment

अंजलि अरोड़ा ने मुंबई में ख़रीदा करोड़ों का आलीशान घर, मां-पापा व पूरे परिवार के साथ की गृह प्रवेश की पूजा… (Anjali Arora Performs Griha Pravesh Pooja With Her Family At New Home In Mumbai)

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों उन्होंने लग्ज़री कार ख़रीदी थी, वो चार धाम की यात्रा भी करती दिखी थीं और अब उन्होंने मुंबई में आलीशान घर ख़रीदा है.

अंजलि ने अपने नए घर में पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश की पूजा की. पूजा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अंजलि पूजा कर रही हैं और उनके साथ उनके मम्मी-पापा व अन्य रिश्तेदार भी हैं. सभी पूजा में शामिल हैं. अंजलि ने सिंपल सा लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0Yei3kutXj/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

अंजलि को फैन्स बधाई दे रहे हैं लेकिन बहुत से लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. अधिकांश लोग यही पूछ रहे हैं कि आख़िर इसके पास इतने पैसे आए कहां से? लोग उनके एमएमएस कांड को लेकर भी कह रहे हैं कि ऐसे पैसों से हमारे घरवाले कभी ख़ुश नहीं होंगे. एक यूज़र ने लिखा कि ये कौन सा जॉब करती है जो इतना महंगा घर लिया? इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा कि उसकी फ़ैमिली पॉलिटिक्स में है और वो ख़ुद भी कमाती है, तो अन्य ने जवाब दिया कि कैसे कमाती है? डीएसपी के साथ बिज़नेस करके… एक ने लिखा एसपी की मेहरबानी है…

बता दें कि अंजलि का एक एमएमएस लीक हुआ था लेकिन अंजलि ने साफ़ किया था कि वो वीडियो में नहीं हैं. लेकिन लोग अब भी उनको उस वीडियो को लेकर ट्रोल करते हैं.

अंजलि कई वीडियो एल्बम्स कर चुकी हैं और उनकी रिल्स भी काफ़ी वायरल होती हैं. वो लॉक अप में भी नज़र आ चुकी हैं. उनकी फ़ैमिली और वो दिल्ली में रहते थे पर अब मुंबई शिफ्ट होने की तैयारी है, आख़िर नया घर जो ख़रीदा है.

Photo/Video Courtesy: Instantbollywood/Instagram

Geeta Sharma

Recent Posts

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli