अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने वहां दर्शन किए और अपने सोशल मीडिया पेज पर इसके वीडियोज़ और पिक्चर्स भी शेयर किए. लेकिन इन तस्वीरों और वीडियोज़ को देखकर फैन्स आग-बबूला हो गए.
दरअसल फैन्स मंदिर प्रशासन के दोहरे मापदंडों से नाराज़ हैं. उनका कहना है कि मंदिर में तस्वीरें और वीडियोज़ लेने की सख़्त मनाही है तो फिर भला अंजलि ने कैसे इतनी आसानी से पिक्चर्स और वीडियोज़ ले लिए?
लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं कि मंदिर प्रशासन आम लोगों को तस्वीरें तक खींचने नहीं देता और इन अप्सराओं को तो वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है. न इन्हें घंटों लाइन में लगता पड़ता, भगवान ये कैसी माया है. लोग कह रहे हैं कि ये लोग मंदिरों में भी दिखावे और पिक्चर्स क्लिक करवाने जाते हैं, सच्चे मन से नहीं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cw1_YE9uSSr/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
कई फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि क्या कभी आप घंटों लाइन में लगी हैं? उसका आनंद ही कुछ और होता है.
वहीं ज़्यादातर लोगों का मंदिर प्रशासन पर ये भी आरोप है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें ठीक से दर्शन तक नहीं करने दिया जाता और इन सेलिब्रिटीज़ को तो आराम से सब कुछ मिलता है. भगवान के घर ये भेदभाव क्यों?
रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…
Getting down and dirty in bed, or verbalising about sex is ok, so long as…
सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और…
70-80 च्या दशकात आपल्या अभिनय आणि विनोदाने लाखो चेहऱ्यांवर हास्य आणणारे ज्युनियर मेहमूद यांचे निधन…
बिग बॉस 13 चे प्रसिद्ध जोडपे हिमांशी खुराना आणि असीम रियाझ वेगळे झाले आहेत. ४…
सुंदर आणि बोलके डोळे, काही बोलण्याआधीच समोरच्याला तुमची ओळख करून देतात. अशी ही नयनांची भाषा…