Entertainment

अंजलि अरोड़ा ने किए खाटू श्याम जी के दर्शन, लोग हुए नाराज़, बोले- आम लोगों को तस्वीरें तक खींचने की इजाज़त नहीं, पर सेलिब्रिटीज़ वीडियोज़ बनवाते हैं, बिना लाइन में लगे दर्शन भी पाते हैं… (Anjali Arora Visits Khatu Shyam Temple, Netizens React)

अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने वहां दर्शन किए और अपने सोशल मीडिया पेज पर इसके वीडियोज़ और पिक्चर्स भी शेयर किए. लेकिन इन तस्वीरों और वीडियोज़ को देखकर फैन्स आग-बबूला हो गए.

दरअसल फैन्स मंदिर प्रशासन के दोहरे मापदंडों से नाराज़ हैं. उनका कहना है कि मंदिर में तस्वीरें और वीडियोज़ लेने की सख़्त मनाही है तो फिर भला अंजलि ने कैसे इतनी आसानी से पिक्चर्स और वीडियोज़ ले लिए?

लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं कि मंदिर प्रशासन आम लोगों को तस्वीरें तक खींचने नहीं देता और इन अप्सराओं को तो वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है. न इन्हें घंटों लाइन में लगता पड़ता, भगवान ये कैसी माया है. लोग कह रहे हैं कि ये लोग मंदिरों में भी दिखावे और पिक्चर्स क्लिक करवाने जाते हैं, सच्चे मन से नहीं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cw1_YE9uSSr/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

कई फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि क्या कभी आप घंटों लाइन में लगी हैं? उसका आनंद ही कुछ और होता है.

वहीं ज़्यादातर लोगों का मंदिर प्रशासन पर ये भी आरोप है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें ठीक से दर्शन तक नहीं करने दिया जाता और इन सेलिब्रिटीज़ को तो आराम से सब कुछ मिलता है. भगवान के घर ये भेदभाव क्यों?

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli