अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा होली पर भी देखने मिला. अंकिता और विक्की ने रंगोत्सव की पार्टी रखी थी.
इसका ख़ूबसूरती वीडियो अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फैंस कपल्स की केमेस्ट्री देख बेइंतहा मस्ती भरे कमेंट्स दे रहे हैं.
अपनों के साथ अंकिता के टीवी वर्ल्ड के सभी ख़ास सहेलियां और दोस्त भी महफ़िल में ख़ूब रंग जमा रहे थे. पति विक्की के साथ-साथ करणवीर मेहरा और कृष्णा अभिषेक भी कुछ ख़ास ही हुड़दंग करते दिखाई दिए.
कपल्स की होली फन पार्टी में रंग, भांग, मस्ती, डांस, गाना-बजाना, फन सब कुछ पूरे उफान पर रहा. अंकिता-विक्की ने पार्टी का नाम भी क्या ख़ूब रखा था- अन्वी की रासलीला. इसे सार्थक करते हुए दोनों ही रासलीला में भरपूर धूम मचाते और रंगे हुए भी दिखाई दिए. एक-दूसरे को छेड़ना, बांहों में भर लेना, गोद में उठा लेना छेड़छाड़ के साथ पूरे शबाब पर चलता रहा.
डीजे के गाने और नाच की खुमारी में हर कोई लबालब दिखाई दिया. इसमें कोई शक नहीं कि होली की यादगार धूम रही सितारों के संग… होली आई रे… गाने ने तो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. देखें मस्तीभरी होली की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो.
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…
श्वेता तिवारी की गिनती टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. एक्टिंग के अलावा वो…
Want to be fit, in optimum health and bursting with energy this year? Identify the…
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…