Close

#हैप्पी होली: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मस्ती भरे अंदाज़ में होली की बधाइयां दीं, देखें ख़ूबसूरत फोटोज़ और वीडियोज़… (#HappyHoli: Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wished Holi In A Fun Way, See Beautiful Photos And Videos…)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते हैं. इस बार भी कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल, देवर सनी, बहन इसाबेल और सास-ससुर के साथ ख़ूब जमकर होली खेली. कैटरीना, विक्की, सनी सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ख़ूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते हुए होली की‌ बधाइयां दीं.

विक्की कौशल, सनी कौशल, इसाबेल कैफ ने भी परिवार के साथ की आकर्षक फोटोज़ साझा कीं. कैटरीना ने भी विक्की को प्यार से हरा रंग लगाया और 'शोले‌' फिल्म के गाने ने भी क्या ख़ूब रंग जमाया.

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, फिर कैसे पापा अमिताभ बच्चन ने किया बेटे को कन्विंस (When Abhishek Bachchan Wanted To Quit Acting, How Dad Amitabh Bachchan Convinced Him Not To)

"होली है!.." कहते हुए विक्की भी प्यार से पत्नी कैटरीना को निहारते हुए नज़र आए! पति-पत्नी और परिवार की मस्ती को मज़ेदार तस्वीरें और वीडियोज़ में देखें.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल- इसे देख मैं बहुत इमोशनल हो गया था और रोया भी ख़ूब… (Vicky Kaushal- Isse Dekh Main Bahut Emotional Ho gaya Tha Aur Roya Bhi Khoob…)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article