Categories: TVEntertainment

प्रपोज़ डे पर बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, डांस वीडियो शेयर कर खास अंदाज़ में किया अपने प्यार का इज़हार (Ankita Lokhande Become Romantic on Propose Day, Actress Shares Dance Video And Proposes Vicky Jain in Special Way)

दुनिया भर में प्यार करने वाले कपल्स प्यार का सप्ताह यानी ‘वैलेंटाइन वीक’ सेलिब्रेट कर रहे हैं. क्या आम कपल्स और क्या सेलिब्रिटी कपल्स, हर कोई वैलेंटाइन वीक को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करता है. ऐसे में भला अंकिता लोखंडे कैसे पीछे रह सकती हैं? जी हां, टीवी और बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी वैलेंटाइन वीक के हर दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं. खासकर, प्रपोज़ डे पर अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए रोमांटिक नज़र आईं. उन्होंने एक खूबसूरत डांस वीडियो शेयर कर खास अंदाज़ में विक्की के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया है.

Photo Credits: Instagram

दरअसल, अंकिता लोखंडे की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंकिता ने प्रपोज़ डे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नीले रंग के सूट में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के हिट सॉन्ग मनवा लागे पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: ‘धक-धक करने लगा’ सॉन्ग पर डांस करके अंकिता लोखंडे ने बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कन, देखें वायरल वीडियो (Ankita Lokhande Dance on ‘Dhak-Dhak Karne Laga’ Song, Video Goes Viral)

Photo Credits: Instagram

वीडियो में अंकिता के डांस को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो एक अच्छी डांसर भी हैं. उन्होंने इस वीडियो के ज़रिए अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को प्रपोज़ करते हुए दिल की बात लिखी है. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘किसी का तो होगा ही तू, क्यों ना तुझे मैं ही जीतूं.’ अंकिता के इस रोमांटिक पोस्ट को फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

प्रपोज़ डे पर डांस वीडियो के ज़रिए बॉयफ्रेंड विक्की जैन को प्रपोज़ करने से पहले भी अंकिता ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग ‘धक-धक करने लगा’ पर डांस करती नज़र आईं. वीडियो में अंकिता पीले रंग की साड़ी में जबरदस्त डांस कर रही थीं. माधुरी दीक्षित के अंदाज़ में डांस करके अंकिता ने अपने चाहने वालों के दिलों को धड़का दिया. उनके इस वीडियो को भी काफी पसंद किया गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल भी हुआ.

आपको बता दें कि अंकिता ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस शो में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. दर्शकों को उनकी केमेस्ट्री खूब पसंद आई थी और इस सीरियल के ज़रिए अंकिता और सुशांत को खूब लोकप्रियता मिली. इस सीरियल के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार भी किया, लेकिन करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: क्या दोबारा अर्चना के किरदार में नज़र आएंगी अंकिता लोखंडे, ‘पवित्र रिश्ता 2’ को लेकर एकता कपूर ने की यह घोषणा (Will Ankita Lokhande Play the Role of Archana again, Know About Ekta Kapoor’s Announce for ‘Pavitra Rishta 2’)

Photo Credits: Instagram

सुशांत से ब्रेकअप के कुछ समय बाद उनकी ज़िंदगी में विक्की जैन की एंट्री हुई. गौरतलब है कि काफी समय से अंकिता और विक्की एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अंकिता ने कई बार बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए अपनी भावनाओं का इज़हार भी किया है, लेकिन प्रपोज़ डे पर बॉयफ्रेंड विक्की को प्रपोज़ करने का अंकिता का यह अंदाज़ उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli