Categories: FILMEntertainment

‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म के हीरो ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन, नीतू कपूर ने की खबर की पुष्टि (Rishi Kapoor And Randhir Kapoor’s Younger Brother Rajiv Kapoor Sudden Demise Due To Heart Attack)

ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. राजीव कपूर 58 साल के थे. इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कोरोना काल में बॉलीवुड ने कई बड़े स्टार्स को खोया है. ऋषि कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की मां एक्ट्रेस नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है.

ख़बरों के अनुसार, सुबह हार्ट अटैक के बाद रणधीर कपूर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन जब राजीव कपूर हॉस्पिटल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रणधीर कपूर ने इस दुखद खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘मैंने अपना सबसे छोटा भाई राजीव खो दिया है. वो अब इस दुनिया में नहीं है. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, मगर बचा नहीं सके. मैं अभी हॉस्पिटल में ही हूं और उनकी डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं.’

नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर राजीव कपूर की फोटो शेयर करते हुए उनके निधन की खबर की पुष्टि की है.

जानें बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर के बारे में ये दिलचस्प बातें:

  • राज कपूर के बेटे और ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे.
  • राजीव कपूर ने आर्किटेक्ट आरती सभरवाल से शादी की थी.
  • राजीव कपूर पहचान मिली उनके पिता राज कपूर के डायरेक्शन में साल 1985 में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से. ये फिल्म तो हिट हुई, लेकिन इसका फायदा राजीव कपूर को नहीं मिल पाया. इस फिल्म के बाद फिल्म की अभिनेत्री मंदाकिनी रातोंरात स्टार बन गई, लेकिन राजीव कपूर को ख़ास कामयाबी नहीं मिल पाई.
  • ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म के बाद राजीव कपूर कुछ ही फिल्मों में नजर आए थे, इनमें से प्रमुख थीं आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त, हम तो चले परदेस आदि.
  • राजीव कपूर ने ऋषि कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ का डायरेक्शन भी किया था.
  • राजीव कपूर ने आ अब लौट चलें, प्रेमग्रंथ, हिना आदि फिल्मों प्रोड्यूस किया था.
Kamla Badoni

Recent Posts

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024
© Merisaheli