Categories: TVEntertainment

अंकिता लोखंडे ने अपनी बैचलर पार्टी में जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग खूब किया एन्जॉय, देखें इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ (Ankita Lokhande Dances in Her Bachelorette Party, Actress Enjoys a Lot With Friends Before Marriage, See Inside Photos And Videos)

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की दुल्हनिया बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अंकिता लोखंडे अपने बर्थडे से एक हफ्ते पहले यानी 12 दिसंबर 2021 को विक्की जैन संग सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकती हैं. इससे पहले ब्राइड-टू-बी अंकिता जश्न के मूड में नज़र आ रही हैं और उनकी खुशी जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंची है. जी हां, अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले अपनी फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी को खूब एन्जॉय किया, जिसमें एक्ट्रेस जमकर डांस करती नज़र आईं. अंकिता की बैचलर पार्टी से जुड़े इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वायरल हो रहे फोटोज़ और वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि अंकिता पर्पल कलर के छोटे कपड़े में अपनी गर्ल्स गैंग के साथ जमकर डांस करतीं और धूम मचाती दिखाई दे रही हैं. अंकिता की प्री-वेडिंग पार्टी से वैसे तो कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक वीडियो में एक्ट्रेस ‘मैं ससुराल नहीं जाउंगी, डोली रख दो कहारों…’ सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: तो इसलिए अंकिता लोखंडे जल्द करना चाहती हैं शादी, बताई इसके पीछे की बड़ी वजह (So That’s Why Ankita Lokhande Wants To Get Married Soon, Told The Big Reason)

प्री-वेडिंग पार्टी से जुड़े एक और वीडियो में अंकिता ब्राइड-टू-बी का सैश पहने हुए नज़र आ रही हैं. अंकिता इस गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं और फिर वेडिंग थीम केक के सामने कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं. इसके साथ ही अंकिता ने केट काटने से पहले मोमबत्तियां बुझाई और विश मांगने के बाद केक कट किया. अंकिता ने जो केक काटा उस पर वुड बी ब्राइड लिखा हुआ था, जिसे देखकर यह कंफर्म हो गया है कि अंकिता वाकई शादी करने जा रही हैं.

अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस पार्टी में अंकिता ने वाइन कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना था, जबकि उनकी पार्टी में शामिल गर्ल्स गैंग ब्लैक कलर के आउटफिट में नज़र आईं. तस्वीरों में अंकिता की खुशी और खूबसूरती देखते ही बन रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि अंकिता लोखंडे तीन साल से भी ज्यादा समय से बिज़नेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं. वो अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रोमांटिक तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अंकिता और विक्की की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरु हुआ. अब अंकिता और विक्की दोनों ही अपने इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं, इसलिए दोनों ने शादी करके एक होने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गोवा में करेंगी बैचलरेट पार्टी, मुंबई के इस होटल में लेंगी बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे (Ankita Lokhande to Have Bachelorette Party in Goa, Actress will Tie a Knot With Vicky Jain in this Hotel of Mumbai)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं. दोनों करीब 6 साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और फिर साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद अंकिता को विक्की जैन के रूप में दूसरा प्यार मिला. प्यार का इज़हार करने के बाद अंकिता और विक्की जैन को अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया. इसके अलावा दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करके उनसे जुड़े रहते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli