Categories: TVEntertainment

अंकिता लोखंडे ने अपनी बैचलर पार्टी में जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग खूब किया एन्जॉय, देखें इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ (Ankita Lokhande Dances in Her Bachelorette Party, Actress Enjoys a Lot With Friends Before Marriage, See Inside Photos And Videos)

'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की दुल्हनिया बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अंकिता लोखंडे अपने बर्थडे से एक हफ्ते पहले…

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की दुल्हनिया बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अंकिता लोखंडे अपने बर्थडे से एक हफ्ते पहले यानी 12 दिसंबर 2021 को विक्की जैन संग सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकती हैं. इससे पहले ब्राइड-टू-बी अंकिता जश्न के मूड में नज़र आ रही हैं और उनकी खुशी जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंची है. जी हां, अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले अपनी फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी को खूब एन्जॉय किया, जिसमें एक्ट्रेस जमकर डांस करती नज़र आईं. अंकिता की बैचलर पार्टी से जुड़े इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वायरल हो रहे फोटोज़ और वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि अंकिता पर्पल कलर के छोटे कपड़े में अपनी गर्ल्स गैंग के साथ जमकर डांस करतीं और धूम मचाती दिखाई दे रही हैं. अंकिता की प्री-वेडिंग पार्टी से वैसे तो कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक वीडियो में एक्ट्रेस ‘मैं ससुराल नहीं जाउंगी, डोली रख दो कहारों…’ सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: तो इसलिए अंकिता लोखंडे जल्द करना चाहती हैं शादी, बताई इसके पीछे की बड़ी वजह (So That’s Why Ankita Lokhande Wants To Get Married Soon, Told The Big Reason)

प्री-वेडिंग पार्टी से जुड़े एक और वीडियो में अंकिता ब्राइड-टू-बी का सैश पहने हुए नज़र आ रही हैं. अंकिता इस गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं और फिर वेडिंग थीम केक के सामने कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं. इसके साथ ही अंकिता ने केट काटने से पहले मोमबत्तियां बुझाई और विश मांगने के बाद केक कट किया. अंकिता ने जो केक काटा उस पर वुड बी ब्राइड लिखा हुआ था, जिसे देखकर यह कंफर्म हो गया है कि अंकिता वाकई शादी करने जा रही हैं.

अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस पार्टी में अंकिता ने वाइन कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना था, जबकि उनकी पार्टी में शामिल गर्ल्स गैंग ब्लैक कलर के आउटफिट में नज़र आईं. तस्वीरों में अंकिता की खुशी और खूबसूरती देखते ही बन रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि अंकिता लोखंडे तीन साल से भी ज्यादा समय से बिज़नेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं. वो अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रोमांटिक तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अंकिता और विक्की की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरु हुआ. अब अंकिता और विक्की दोनों ही अपने इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं, इसलिए दोनों ने शादी करके एक होने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गोवा में करेंगी बैचलरेट पार्टी, मुंबई के इस होटल में लेंगी बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे (Ankita Lokhande to Have Bachelorette Party in Goa, Actress will Tie a Knot With Vicky Jain in this Hotel of Mumbai)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं. दोनों करीब 6 साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और फिर साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद अंकिता को विक्की जैन के रूप में दूसरा प्यार मिला. प्यार का इज़हार करने के बाद अंकिता और विक्की जैन को अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया. इसके अलावा दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करके उनसे जुड़े रहते हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli