अंकिता इन दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और वो अपनी प्यारी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं जो लोगों को पसंद भी आती हैं लेकिन लोग हैं कि उन्हें ट्रोल करने से बाज़ नहीं आते और सुशांत से जोड़कर ही देखते हैं, कमेंट्स करते हैं. हाल ही में अंकिता ने एक डांस का वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया लेकिन कुछ लोग उल्टे सीधे कमेंट्स भी करने लगे. अंकिता ने संवार लूं गाने पर वीडियो शेयर किया था जिसे देख लोग कहने लगे ये पब्लिसिटी के लिए है, कुछ ने कहा ये पागल हो गई.
यह वीडियो था जिसपे अंकिता ने झूम के डांस किया था.
इसके बाद अंकिता ने रेड सूट में पिक्स शेयर की और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. अंकिता ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा कि जो भी हो आख़िर में लोग तो आपको जज करेंगे ही
आगे अंकिता ने लिखा कि इसलिए दूसरों को इमप्रेस करने के लिए नहीं बल्कि खुद को इमप्रेस करने के लिए जीएं! अंकिता की यह पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है, कोई उन्हें लाल परी कह रहा है तो कोई हॉट!
लोग काफ़ी सकारात्मक कमेंट्स भी कर रहे हैं इस पोस्ट पर और कह रहे हैं कि आपको भी खुल के जीने का पूरा हक़ है, उनके कैप्शन को भी लोग एकदम सही बता रहे हैं.
काही सहजसाध्य दक्षता घेतल्यास आणि साधे-सोपे उपाय केल्यास हिवाळ्याच्या रूक्ष हवेतही तुमचे केस आनंदाने नाचू…
रेटिंग: 3 *** मेघना गुलज़ार की निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर ने हर किसी…
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पिछले कई दिनों से अपनी शादी (Randeep Hooda wedding) को लेकर…
लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री आणि बिग बॉस 14 ची विजेती रुबिना दिलैक सध्या तिच्या प्रेग्नेंसीमुळे सतत…
वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त मिली और खिलाड़ियों के साथ-साथ सारा देश…
कॉफ़ी विद करण के आठवें सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ पहुंची और…