अंकिता लोखंडे ने आज यानी मंगलवार को गौरी गणपति की पूजा की, जिसमें वो महरष्ट्रियन स्टाइल में नज़र आ रही हैं. इस पूजा में अंकिता के साथ उनकी मां भी हैं.
अंकिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और उनकी मां ने पीले रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं. दोनों बेहद प्यारी लग रही है. दोनों पूरी तरह से पारंपरिक महाराष्ट्रियन लिबास और शृंगार में नज़र आ रही हैं.
गणेश चतुर्थी का महाराष्ट्र में विशेष महत्व होता है और अंकिता भी बप्पा की भक्त हैं. उन्होंने गणेशजी की स्थापना की है और आज गौरी की पूजा.
अंकिता ने इसकी तस्वीरें और वीडीयोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी प्रार्थना की.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि बप्पा आपका घर में स्वागत है. बप्पा तू सब जानता है. आप और मैं बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं बप्पा.
सभी एकसाथ आकर पूरे दिल से बप्पा से प्रार्थना करें. इसके बाद अंकिता ने हैशटैग में सुशांत का नाम लिखा है- गायत्री मंत्र SSR के लिए (#GayatriMantra4SSR)
सुशांत के लिए वैश्विक प्रार्थना (#globalprayers4ssr)
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की लड़ाई में अंकिता भी अहम भूमिका निभा रही हैं और वो खुलकर सुशांत के परिवार के साथ और उन लोगों के ख़िलाफ़ सामने आई हैं जिन्होंने सुशांत के साथ ग़लत किया. वो समय समय पर अपनी पोस्ट के ज़रिए सुशांत का समर्थन करती रहती हैं.
बिग बॉस 17 के विनर (Big Boss 17 Winner) मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एक इवेंट्स…
अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…
अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…
स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…
हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…
लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian…