Entertainment

अंकिता लोखंडे ने किया अपने पिता शशिकांत लोखंडे को याद, वन मंथ डेथ एनिवर्सरी होने पर शेयर किया भावुक कर देने वाला नोट (Ankita Lokhande Remember Her Father Shashikant Lokhande On His One Month Death Anniversary Shared An Emotional Note)

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का पिछले महीने अगस्त की 12 तारीख को निधन हो गया था. आज एक्ट्रेस के पिता को एक दुनिया से गए हुए पूरा एक महीना हो चुका है. पिता की वन मंथ डेथ एनिवर्सरी के मौके एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को याद किया, साथ ही दिल को छू लेने वाला भावुक नोट भी लिखा.

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का पिछले महीने देहांत हो गया था. पिता के निधन को 1  महीना बीत जाने पर एक्ट्रेस ने उन्हें याद करते हए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया है.

अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की एलबम में अपने अपने माता-पिता की शानदार फोटो शेयर की है. पैरेंट्स के साथ एक्ट्रेस भी इस तस्वीर में उनके साथ दिखाई दे रही है  इस तस्वीर में अंकिता  के पापा उन्हें हग कर रहे हैं और  एक्ट्रेस की मम्मी बड़े प्यार से उन्हें देख रही है. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुआ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- पापा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, आज एक महीना हो गया है आपके बिना… पापा आपको हर पल बहुत मिस करती हूँ…आपसे बहुत प्यार करती हूँ डैडी…

अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस र्कोउनके दर्द को महसूस कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- पिता को खोना बहुत दर्दनाक होता है एक और ने लिखा है- मैं आपके दर्द को समझ सकता हूँ.. मैंने भी भी कोविड में अपने पिता को खो दिया था.

एक्ट्रेस के बहुत सारे फैंस  को उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद आई है. बहुत से यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर को ब्यूटीफुल और स्वीट फोटो कहा है. साथ में रोज और हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पहला पहला प्यार था… (Short Story- Pahla Pahla Pyar Tha…)

"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…

December 8, 2023

लीक माय शू या अॅनिमल सिनेमातील संवादाची बरीच चर्चा, तृप्ती डिमरीने सोडले मौन (Tripti Dimri Reacts To Animal’s Controversial Scene ‘Lick My Shoe’ With  Ranbir Kapoor)

अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…

December 8, 2023

गरोदरपणामुळे हातच्या ब्रॅण्ड अॅण्डॉर्समेंण्ट गेल्या… रुबिना दिलैकने सांगितला तो किस्सा (Rubina Dilaik Opens Up About Losing Brand Endorsements Due To Pregnancy)

रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…

December 8, 2023
© Merisaheli