Entertainment

अंकिता लोखंडे ने किया अपने पिता शशिकांत लोखंडे को याद, वन मंथ डेथ एनिवर्सरी होने पर शेयर किया भावुक कर देने वाला नोट (Ankita Lokhande Remember Her Father Shashikant Lokhande On His One Month Death Anniversary Shared An Emotional Note)

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का पिछले महीने अगस्त की 12 तारीख को निधन हो गया था. आज एक्ट्रेस के पिता को एक दुनिया से गए हुए पूरा एक महीना हो चुका है. पिता की वन मंथ डेथ एनिवर्सरी के मौके एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को याद किया, साथ ही दिल को छू लेने वाला भावुक नोट भी लिखा.

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का पिछले महीने देहांत हो गया था. पिता के निधन को 1  महीना बीत जाने पर एक्ट्रेस ने उन्हें याद करते हए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया है.

अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की एलबम में अपने अपने माता-पिता की शानदार फोटो शेयर की है. पैरेंट्स के साथ एक्ट्रेस भी इस तस्वीर में उनके साथ दिखाई दे रही है  इस तस्वीर में अंकिता  के पापा उन्हें हग कर रहे हैं और  एक्ट्रेस की मम्मी बड़े प्यार से उन्हें देख रही है. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुआ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- पापा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, आज एक महीना हो गया है आपके बिना… पापा आपको हर पल बहुत मिस करती हूँ…आपसे बहुत प्यार करती हूँ डैडी…

अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस र्कोउनके दर्द को महसूस कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- पिता को खोना बहुत दर्दनाक होता है एक और ने लिखा है- मैं आपके दर्द को समझ सकता हूँ.. मैंने भी भी कोविड में अपने पिता को खो दिया था.

एक्ट्रेस के बहुत सारे फैंस  को उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद आई है. बहुत से यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर को ब्यूटीफुल और स्वीट फोटो कहा है. साथ में रोज और हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli