अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग 14 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रही हैं और 11 दिसंबर से उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. अंकिता की मेहंदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ़ नज़र आ रहा है कि अंकिता बेहद खुश हैं और झूम रही हैं अपनी मेहंदी सेरेमनी में.
अंकिता के हाथों में मेहंदी उसी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट ने लगाई जिन्होंने कैटरीना के हाथों में मेहंदी लगाई थी, जी हां, वीना नागदा की हम बात कर रहे हैं. वीना ने अपने इंस्टा पर अंकिता संग कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें अंकिता उनके साथ पोज़ दे रही हैं. वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें मेहंदी है रचनेवाली गाना बैकग्राउंड में बज रहा है और अंकिता खूब एंजॉय कर रही हैं.
अंकिता बेहद खुश हैं और बैठे बैठे मेहंदी लगवाते हुए ही वो खून जमकर नाच-गा भी रही हैं. फैंस भी काफ़ी खुश हैं उनको इतना खुश देखकर…
अंकिता के करीबी इस सेरेमनी का हिस्सा बने और फ़ोक गाने पर भी वो झूमकर थिरके…
https://www.instagram.com/anky_the_sweetest/p/CXWVsWdAhoq/?utm_medium=copy_link
अंकिता और विक्की जैन ग्रांड हयात में शादी करने वाले हैं और अंकिता पूरी तरह ये सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनकी शादी रॉयल और ग्रांड रहे. अंकिता और विक्की 12 दिसंबर को सगाई करेंगे. 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी और 14 को शादी.
इससे पहले अंकिता ने अपने प्री-वेडिंग शूट वीडियो पोस्ट किया था जो काफ़ी खूबसूरत और क्लासी था. ये विदेशी लोकेशन पर शूट हुआ लग रहा है जिसमें अंकिता और विक्की रेतीले पहाड़ों पर चल रहे हैं. अंकिता ने वाइट गाउन पहना है और कैप्शन दिया है द सैंड्स ऑफ़ टाइम
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…