Categories: TVEntertainment

अनुषा दांडेकर ने बताई करण कुंद्रा से ब्रेकअप की असली वजह, जानें क्यों कपल हुए एक-दूजे से अलग (Anusha Dandekar Reveals the Real Reason of Breakup With Karan Kundra, Know Why Couple Separated From Each Other)

ग्लैमर इंडस्ट्री के हॉट कपल कहे जाने वाले अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल लॉकडाउन में अलग हो गए. रियलिटी शो ‘एमटीवी लव स्कूल’ सीज़न 2,3,4 को एक साथ होस्ट करते हुए दोनों सबसे फेमस कपल्स में से एक बन गए, जहां उन्होंने कपल्स के बीच के मतभेदों को दूर करने में मदद की, लेकिन अचानक हुए उनके ब्रेकअप से फैन्स को तगड़ा झटका लगा. कई लोग अब भी अनुषा और करण के ब्रेकअप की वजह जानने का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं वीजे से एक्ट्रेस बनीं अनुषा दांडेकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान अपने ब्रेकअप के असली वजह के बारे में बात की. चलिए जानते हैं आखिर ये कपल एक-दूजे से क्यों अलग हुए?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप के बारे में बात की है. इस साल जनवरी में अनुषा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उनके साथ धोखा हुआ और उनसे झूठ बोला गया. अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने ब्रेकअप के बारे में बात की है. दरअसल, आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि ‘मैं बस आपके ब्रेकअप का सीधा कारण जानना चाहता हूं, अगर आप बता सकें.’ इस सवाल के जवाब में अनुषा ने कहा कि हम ज्यादा ईमानदारी, प्यार और खुशी के हकदार हैं. इसकी शुरुआत आत्म-प्रेम से होती है, इसलिए मैंने खुद को चुना. यही है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: इस दिन से शुरू हो रहा है टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो, नए प्रोमो में जंगल में भटकते दिखे ये 4 कंटेस्टेंट्स (Reality Show ‘Bigg Boss 15’ is Starting From This Day, These 4 Contestants Seen Wandering in The Jungle in New Promo)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ई-टाइम्स से बातचीत में करण कुंद्रा ने कहा कि वह न सिर्फ रिलेशनशिप का, बल्कि अनुषा और उनकी फैमिली का भी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं रिश्ते के सम्मान में चुप रहा हूं और मैं इसे उसी तरह रखना चाहता हूं. इस समय मैं दो परिवारों के बारे में भी सोच रहा हूं. मैं भी घूम सकता हूं और बहुत सी बातें कह सकता हूं, लेकिन मैं वह नहीं हूं. उसने जो शेयर किया वो उसका नज़रिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुषा द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों के बारे में बात करते हुए करण ने कहा- कभी-कभी मैं बातें सुनकर हंसने लगता हूं. मुझे पता नहीं कि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति इतना घृणास्पद कैसे बन सकता है? हमने साढ़े तीन साल तक एक खूबसूरत रिश्ता शेयर किया. मैंने अनुषा से बहुत कुछ सीखा है और उनके व उनके परिवार के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. जब मेरे पेशेवर मोर्चे पर विकास हो रहा है तो मेरे खिलाफ ये आरोप लगाए जा रहे हैं? किसी अन्य व्यक्ति जिसके साथ मैं रिश्ते में रहा हूं, उन्होंने कभी मुझ पर इतनी गंभीर बात का आरोप क्यों नहीं लगाया? यह भी पढ़ें: क्या पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते में पड़ गई है दरार? वीडियो देख आप भी कहेंगे- कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं (Is There Any Rift in Pavitra Punia and Eijaz Khan Relationship? After Watching This Video- You Will Also Say Everything is Not Good Between Couple)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुषा दांडेकर फिलहाल ‘सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2’ की होस्ट हैं, जो एमटीवी पर प्रसारित होता है, जबकि करण कुंद्रा जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ में नज़र आने वाले हैं. करण इससे पहले ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘लव स्कूल’ जैसे कई शोज़ में नज़र आ चुके हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025
© Merisaheli