Entertainment

अपने नए लग्जरियस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं अनुष्का सेन, शेयर की घर के हर कोने की झलक, महज 22 साल की उम्र में मुंबई में खरीदा सपनों का घर (Anushka Sen Shifts To Her New Apartment, Shares Dreamy Pics, Actress Bought Luxurious Home In Mumbai) 

झांसी की रानी, बालवीर, देवों के देव महादेव जैसे टीवी शोज़ फेम यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) ने बहुत छोटी सी उम्र में ही काफी सक्सेस हासिल कर ली है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करनेवाली अनुष्का ने 22 साल की उम्र में ही एक मुकाम हासिल कर लिया है और सक्सेस (Anushka Sen success) का उनका सिलसिला अब भी जारी है. और अब उन्होंने अपनी सक्सेस की लिस्ट में एक और चीज जोड़ दी है. इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने मुंबई जैसे शहर में अपने सपनों का आशियाना (Anushka Sen buys new luxurious home in Mumbai) खरीद लिया है और अब वो अपने नए घर में शिफ्ट (Anushka Sen Shifts To Her New Apartment) हो गई हैं, जिसकी झलक थोड़ी देर पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अनुष्का सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब मुंबई में उन्होंने अपना आलीशान घर खरीद लिया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा (Anushka Sen shares glympses of Grih Pravesh Pooja) की थी, जिसकी झलकियां भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. और अब फाइनली वो अपने इस घर में शिफ्ट हो गई हैं और बेहद खुश हैं. ये खुशियां अब उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं.

अनुष्का ने नए घर से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद कई तस्वीरें (Anushka Sen Shares pics from Her New Apartment) शेयर की हैं, तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए घर में शिफ्ट होकर वो कितनी खुश हैं.

नए घर में शिफ्ट होने के बाद अनुष्का ने अपनी फैमिली के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की. उन्होंने मम्मी पापा के संग हैप्पी पोज दिए, दादा के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई. साथ ही अपने पेट डॉग्स के साथ भी कैमरे को पोज़ दिया.

इन तस्वीरों में अनुष्का ने घर के हर कोने की झलक दिखाई. बालकनी, लिविंग स्पेस, कमरे अनुष्का ने घर के हर कोने को कितने करीने से सजाया है, इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर साफ लगाया जा सकता है.

अनुष्का का ये अपार्टमेंट टॉप फ्लोर पर है जहां से पूरा मुंबई शहर दिखता है. इस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 

अनुष्का की ये पोस्ट देखकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं और नया घर में शिफ्ट होने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही सिर्फ 22 साल की उम्र में इतना अब हासिल करने के लिए उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

बता दें कि अनुष्का ने साल 2009 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने यहां मैं घर-घर खेली से टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद बालवीर, देवों के देव… महादेव और इंटरनेट वाला लव जैसे हिट शो में भी उन्हें देखा गया था. वो सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 40 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

गूगलवर सर्वाधिक सर्च झालेल्या सेलिब्रिटींच्या यादीत हिना खानचं नाव, तरीही हिनाने व्यक्त केली नाराजी (Actress Hina Khan Reaction On Google Top 10 Most Searched Actors List)

‘ये रिश्ता क्या केहलाता है’ या मालिकेने घराघरात पोहचलेली अभिनेत्री म्हणजे हिना खान. या तिला…

December 13, 2024

विनोद कांबळीची ‘फिल्मी लव्हस्टोरी’, नशेमुळे सर्वकाही गमावलं… सध्या सर्वत्र फक्त त्याच्या खासगी आयुष्याची चर्चा (Vinod Kambli Beating The Wife And Lost Everything Due To Addiction)

भारतीय क्रिकेट संघाचा माजी खेळाडू विनोद कांबळी याच्या आयुष्यातील कठीण काळ सध्या सुरु आहे. विनोद…

December 13, 2024
© Merisaheli