Categories: FILMEntertainment

अपने फ़ेवरेट मैटरनिटी कपड़ों को बेचेंगी अनुष्का शर्मा, 2.5 लाख लीटर पानी बचाने की है सारी क़वायद, जानें क्या है पूरा मामला! (Anushka Sharma To Sell Her Favourite Maternity Outfits For A Special Cause, Watch Video)

अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग के अलावा एक और बात के लिए काफ़ी जानी जाती हैं और वो है पर्यावरण और जानवरों के संरक्षण व हक़ के लिए मुहिम चलाना. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं और लोगों को जागरूक भी करती रहती हैं. उनकी पोस्ट से भी ज़ाहिर होता है कि वो नेचर लवर हैं.

फ़िलहाल अनुष्का इंग्लैंड में अपने पति विराट और बेटी वामिका के साथ हैं, लेकिन उन्होंने एक अभियान में शामिल होने का निर्णय लिया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो और पानी की भी बचत हो. अनुष्का गर्भावस्था के दौरान पहने गए अपने पसंदीदा कपड़ों को ऑनलाइन बेचेंगी और इससे जो कमाई होगी वो उसे स्नेहा फ़ाउंडेशन को देंगी, जिससे 2.5 लीटर अधिक पानी की बचत होगी.

अनुष्का को ये ख़याल गर्भावस्था के दौरान ही आया था. ई टाइम्स से बातचीत में अनुष्का ने बताया कि अपने कपड़ों को सर्कुलर फ़ैशन सिस्टम में इस्तेमाल करके पर्यावरण के लिए काफी अच्छा काम कर सकते हैं.

अनुष्का ने कहा कि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही मैंने सोचा कि क्यों न अपनी ज़िंदगी के इस ख़ास दौर का इस्तेमाल सर्कुलर इकॉनमी में किया जाए. इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं- मान लीजिए कि अगर भारत की एक पर्सेंट शहरों में रहनेवाली प्रेगनेंट महिलाएं इन मैटरनिटी कपड़ों को नए कपड़ों की बजाय हर साल खरीदती हैं तो हम इतने पानी का संरक्षण कर सकते हैं कि एक आदमी उसे 200 साल तक पी सकता है.

अनुष्का की ये अनोखी पहल वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli