अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग के अलावा एक और बात के लिए काफ़ी जानी जाती हैं और वो है पर्यावरण और जानवरों के संरक्षण व हक़…
अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग के अलावा एक और बात के लिए काफ़ी जानी जाती हैं और वो है पर्यावरण और जानवरों के संरक्षण व हक़ के लिए मुहिम चलाना. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं और लोगों को जागरूक भी करती रहती हैं. उनकी पोस्ट से भी ज़ाहिर होता है कि वो नेचर लवर हैं.
फ़िलहाल अनुष्का इंग्लैंड में अपने पति विराट और बेटी वामिका के साथ हैं, लेकिन उन्होंने एक अभियान में शामिल होने का निर्णय लिया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो और पानी की भी बचत हो. अनुष्का गर्भावस्था के दौरान पहने गए अपने पसंदीदा कपड़ों को ऑनलाइन बेचेंगी और इससे जो कमाई होगी वो उसे स्नेहा फ़ाउंडेशन को देंगी, जिससे 2.5 लीटर अधिक पानी की बचत होगी.
अनुष्का को ये ख़याल गर्भावस्था के दौरान ही आया था. ई टाइम्स से बातचीत में अनुष्का ने बताया कि अपने कपड़ों को सर्कुलर फ़ैशन सिस्टम में इस्तेमाल करके पर्यावरण के लिए काफी अच्छा काम कर सकते हैं.
अनुष्का ने कहा कि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही मैंने सोचा कि क्यों न अपनी ज़िंदगी के इस ख़ास दौर का इस्तेमाल सर्कुलर इकॉनमी में किया जाए. इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं- मान लीजिए कि अगर भारत की एक पर्सेंट शहरों में रहनेवाली प्रेगनेंट महिलाएं इन मैटरनिटी कपड़ों को नए कपड़ों की बजाय हर साल खरीदती हैं तो हम इतने पानी का संरक्षण कर सकते हैं कि एक आदमी उसे 200 साल तक पी सकता है.
अनुष्का की ये अनोखी पहल वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है.
मैं समझ रही थी अम्मा के उतावलेपन का कारण. मैं 33 पार करने लगी थी,…
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर करण कुंद्रा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को…
अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को शादी…
फ़ेमस स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (comedian Raju Srivastava) को हार्ट अटैक (heart attack) आया…
सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों अपने जीवन के सबसे हैप्पी…
आजादी की 75वीं वर्षगांठ (15 august) मनाने के लिए पूरा देश काफ़ी उत्साहित है, लेकिन इसी…