करवा चौथ पर अनुष्का शर्मा, विद्या बालन से लेकर दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… इन 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें बनारसी साड़ी (Anushka Sharma, Vidya Balan, Deepika Padukone, Sonam Kapoor… Bollywood Actress Who Elegantly Carried Banarasi Saree Perfect For Karwa Chauth)

बनारसी साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता इसीलिए दुल्हन के लिए हमेशा बनारसी साड़ी ली जाती है. करवा चौथ सुहागिनों का त्यौहार है इसलिए आप भी करवा चौथ के शुभ अवसर पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… इन 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी किया है, आप भी करवा चौथ पर बनारसी साड़ी पहनकर दुल्हन जैसी सुंदर नज़र आएं.

1) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी. लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर अनुष्का बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. अनुष्का के इस लुक पर ख़ूब चर्चा भी हुई. साथ ही अनुष्का के लुक को लेकर ये ख़बर भी सुर्ख़ियों में रही कि अनुष्का ने अपनी शादी के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी किया है.

2) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बनारसी साड़ी को सबसे ज़्यादा प्रमोट किया दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने. दीपिका की बनारसी साड़ी ने यंगस्टर्स को भी साड़ी पहनने के लिए प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)

3) सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
स्टाइल दिवा सोनम कपूर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी. सोनम कपूर का ये लुक बहुत चर्चा में रहा.

4) जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)
जैकलीन फर्नांडीज ने एक पार्टी में गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जैकलीन का ये लुक उनके फैन्स को बहुत पसंद आया.

यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी (10 Saree Tips For Plus Size Women)

5) माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इस गुलाबी बनारसी साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं. माधुरी दीक्षित हर ख़ास मौके पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी में वो बला की खूबसूरत दिखती हैं.

6) विद्या बालन (Vidya Balan)
अभिनेत्री रेखा की तरह विद्या बालन भी उनकी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन हर खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और वो साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025

कहानी- प्रदर्शन (Short Story- Pradarshan)

प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…

July 11, 2025
© Merisaheli