बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म की सक्सेस के बीच एक्टर की नई फिल्म ‘बर्लिन’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना एक बेहतरीन एक्टर हैं और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. अपारशक्ति अपने बड़े भाई के साथ बहुत ही खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं और वो अपने भाई की काफी रिस्पेक्ट करते हैं. यहां तक कि वो हर रोज सुबह उठने के बाद अपने बड़े भाई के चरण भी स्पर्श करते हैं. हालांकि इसके पीछे एक ऐसी वजह है, जिसे जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपारशक्ति खुराना ने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. एक्टर ने बताया कि बचपन में वो काफी शरारती थे और एक दिन उन्होंने अपने बड़े भाई को कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसकी वजह से पिता ने उनकी खूब पिटाई कर दी थी. इसके साथ ही उन्हें नसीहत देते हुए हर रोज अपने बड़े भाई के पैर छूने के लिए कहा था. यह भी पढ़ें: #HBD Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अनसीन फोटो शेयर कर अपने फेवरेट पर्सन को किया बर्थडे विश, पहले और अब की तस्वीरों में दिखाई दे रहा कपल का प्यार (Ayushmann Khurrana’s wife Tahira Kashyap Shares Unseen Pics As She Wishes Happy Birthday To My ‘Favourite Person’ )
डिजिटल कमेंट्री पॉडकास्ट पर अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना ने कहा कि बचपन में हमें यह पता नहीं होता है कि हमें अपने बड़े भाई को किस तरह इज्जत देनी है? इनसे किस तरह बात करनी है? क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है? एक्टर ने कहा कि उन्हें उनके पापा ने कहा था कि भइया बुलाओ, लेकिन वो अपने बड़े भाई आयुष्मान को भइया नहीं बुलाते थे. एक दिन खेलते समय उनके मुंह से अपने बड़े भाई के लिए गाली निकल गई, जिसके बाद पिता ने उनकी खूब पिटाई कर दी.
एक्टर ने बताया कि उसके बाद उनसे कहा गया कि वो आयुष्मान खुराना को भइया कहेंगे और रोज सुबह उठकर उनके पैर छूने होंगे, तभी उन्हें घर में रहने दिया जाएगा. इसके बाद एक्टर ने अपने पिता की इस नसीहत को फॉलो करना शुरु कर दिया और वो रोजाना अपने बड़े भाई के पैर छूने लगे. उनका मानना है कि जब आप ये शुरु कर देते हैं तो आपके बीच लड़ाई होने की संभावना कम हो जाती है.
अपारशक्ति ने बताया कि जब आप ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकते, न गाली दे सकते हैं और जब आप कर्कश बात ही नहीं बोलेंगे तो फिर लड़ाई कैसे होगी? उन्होंने अपने बड़े भाई और अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हमारा रिश्ता राम-लक्ष्मण जैसा है. वो बचपन में पिता की दी हुई सीख का आज भी पालन करते हैं और आज भी अपने बड़े भाई आयुष्मान के पैर छूते हैं. यह भी पढ़ें: #See First Photo: अपारशक्ति खुराना ने दिखाई नन्ही लाड़ो की पहली झलक, तस्वीर में बेटी अर्ज़ोई का हाथ थामें दिखाई दिया कपल (Aparshakti Khurana Shares First Glimpse Of His Daughter Arzoie)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को रिलीज हुई थी, जो अब तक 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने बिट्टू का किरदार निभाया है, जबकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं 13 सितंबर को उनकी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बर्लिन’ जी5 पर रिलीज हो चुकी है.
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…