Entertainment

56 के अरबाज खान दूसरी बार बने दूल्हा, 15 साल छोटी शूरा से किया निकाह, वाइफ संग शेयर की पहली तस्वीर (Arbaaz Khan ties the knot to Shura Khan, Shares first picture with wife)

खान परिवार (Khan Family) में जश्न का माहौल है. 56 साल के अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने दूसरी शादी जो रचा ली है. एक्टर ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट 41 साल की शूरा खान (Shura Khan) से निकाह (Arbaaz Khan, Shura Khan Nikah) कर लिया है. दोनों की निकाह सेरेमनी (Arbaaz Khan’s wedding) रविवार देर शाम अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर हुई, जहां पूरी फैमिली की मौजूदगी में निकाह की सारी रस्में निभाई गई. फैंस शादी के बाद कपल की एक झलक देखने को बेकरार थे, देर रात अरबाज ने खुद शादी की दो तस्वीरें (Arbaaz Khan shares wedding pics) शेयर कर फैंस की ये डिमांड पूरी कर दी.

लुक की बात करें तो निकाह के लिए अरबाज ने फ्लावर प्रिंट का जैकेट और बेज कलर की पैंट पहनी थी, जबकि दुल्हन शूरा ने भी पेस्टल कलर का फ्लावर प्रिंट का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज, मैचिंग दुपट्टे और हेवी ज्वेलरी कैरी किया था.

 

निकाह के बाद दोनों ने कैमरे को रोमांटिक पोज़ देते हुए तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. देर रात अरबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी शुरा के साथ दो फोटो शेयर की, जिसमें से एक में न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले देख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही अरबाज ने एक स्पेशल नोट लिखकर शादी का ऐलान भी किया- ‘हमारे लव्ड वन की मौजूदगी में, हमने आज से लाइफटाइम के लिए लव और टुगेदरनेस की शुरुआत की है. इस खास दिन पर आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाएं की जरूरत है.” अब फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की बधाई दे रहा है और उन पर प्यार बरसा रहा है .

बता दें अरबाज-शूरा का निकाह बहन अर्पिता खान के घर पर धूम-धाम से हुआ. निकाह में  सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, रवीना टंडन, रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. निकाह के बाद सिंगर हर्षदीप कौर की संगीत नाइट रखी गई, जिसे खान परिवार के साथ सभी सेलेब्स ने खूब एन्जॉय किया. 

अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की एक्सक्लूसिव न्यूज मेरी सहेली ने ही 2-3 दिन पहले ही शेयर की थी. हालांकि, अरबाज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दे रहे थे कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. पर उन्होंने नाम या फेस रिवील नहीं किया था. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli