Categories: TVEntertainment

वज़न को लेकर अर्चना पूरन सिंह ने उड़ाया कपिल शर्मा का मज़ाक, कॉमेडियन ने दिया यह मज़ेदार जवाब (Archana Puran Singh Mocks Kapil Sharma About His Weight, Comedian Gives This Funny Answer)

‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न की नए अंदाज़ में पर्दे पर वापसी हो चुकी है, जिसके साथ ही एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने का सिलसिला शुरू हो गया है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जो मस्ती की थी, उसकी झलकियां शेयर करने बाद अर्चना पूरन सिंह ने एक लेटेस्ट वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें सेट पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के कलाकारों की मस्ती देखने को मिल रही है. वीडियो में अर्चना पूरन सिंह वज़न को लेकर कपिल शर्मा का मज़ाक उड़ाती हैं, जिसका कॉमेडियन काफी मज़ेदार अंदाज़ में जवाब देते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्चना ने शो के सेट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह और रोशेल राव एक-दूसरे के साथ गपशप करती दिख रही हैं. इस दौरान अर्चना वहां आती हैं और फिर कपिल के वज़न को लेकर मज़ाक करने लगती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना भारती, सुमोना और रोशेल के पास जाती हैं. वो उनसे पूछती हैं कि महिला मंडली में क्या हो रहा है? भारती जबाव में कहती हैं कि हम चुगलियां कर रहे हैं और इसके साथ ही वो अर्चना को चुगली चाची कहती हैं. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: इस वीकेंड इंडियन हॉकी टीम से सजेगी महफिल, टोक्यो ओलिंपिक के अनुभव को फैन्स के साथ करेंगे शेयर (Indian Hockey Team Will Be seen in ‘The Kapil Sharma Show’ this Weekend, Players Will Share Their Experiences of The Tokyo Olympics)

वीडियो में भारती अर्चना की तारीफ भी करती हुई दिखाई देती हैं. वो कहती हैं कि अर्चना दिन-ब-दिन जवान होती जा रही हैं और हम बूढ़े होते जा रहे हैं. उसी दौरान कपिल बीच में आते हैं और उन्हें बताते हैं कि अर्चना उनके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. वह उससे पूछती हैं कि उन्हें इससे जलन क्यों है? तभी कपिल कहते हैं कि वो शर्टलेस हो जाते हैं और उन्हें शूट करके वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने से फॉलोअर्स तुरंत बढ़ जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्चना तभी कपिल के वज़न को लेकर उनका मज़ाक उड़ाती हैं, जिसके जवाब में कपिल कहते हैं कि अभी तो काफी हद तक 6 किलो अंदर खीचा हुआ है. इसके लिए वो अपनी चोट को ज़िम्मेदार ठहराते हैं और कहते है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे. जब कैमरा वापस भारती के पास जाता है तो वह पानी पीते हुए और मज़ाक करते हुए दिखाई देती हैं. भारती कहती हैं कि अर्चना मैम ने कहा था कि शूट खत्म होते ही बोतल खोल लेना, तो मैंने खोल ली. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: भारती सिंह ने की अक्षय कुमार की खिंचाई, बोलीं- यह सलमान खान का प्रोडक्शन है या अक्षय का? (The Kapil Sharma Show: Bharti Singh jokes with Akshay Kumar, says- is it Salman Khan’s production or Akshay’s?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे तो वहीं दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के रुप में दिखाई दिए थे. दरअसल, शो के पिछले सीज़न को इस साल जनवरी में ऑफ एयर किया गया था, जिसके बाद कपिल शर्मा पैटरनिटी ब्रेक पर थे. हालांकि मेकर्स मे ऐलान किया था कि कुछ महीनों के ब्रेक के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ नए अंदाज़ में फिर से वापसी करेगा.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025

कहानी- स्टडी टेबल (Short Story- Study Table)

कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…

March 17, 2025
© Merisaheli