Entertainment

‘ये रिश्ता…’ के अरमान ने खरीदा सपनों का आशियाना, पत्नी शीना बजाज के साथ रोहित पुरोहित ने की गृह प्रवेश पूजा (Armaan of ‘Yeh Rishta…’ Buys Dream Home, Rohit Purohit Performs Griha Pravesh Puja With Wife Sheena Bajaj)

टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में शुमार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) बीते कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को जहां कई सितारे अलविदा कह चुके हैं तो वहीं कई नए सितारों का सफर इस सीरियल से शुरु हुआ है. इस शो से जुड़कर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. अरमान के किरदार में नजर आ रहे रोहित पुरोहित ने शो में शहजादा धामी को रिप्लेस किया था. अपने किरदार की वजह से लाइमलाइट में रहने वाले रोहित का रियल लाइफ में एक बड़ा सपना पूरा हुआ है. जी हां, एक्टर ने हाल ही में अपने सपनों का आशियाना लिया है और अपनी पत्नी शीना बजाज (Sheena Bajaj) के साथ उन्होंने रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश पूजा की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

‘ये रिश्ता…’ के अरमान यानी रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपल ने हाल ही में अपने नए घर की गृह प्रवेश पूजा की और इसकी खूबसूरत झलकियों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह भी पढ़ें: ये हैं मोहब्बतें की रूही अदिति भाटिया ने खरीदा सपनों का आशियाना, मां के साथ की गृह प्रवेश पूजा, शेयर की तस्वीरें (Yeh Hai Mohabbatein Fame Aditi Bhatia Buys New Home, Performs ‘Griha Pravesh’ Ceremony, Shares Pics)

रोहित पुरोहित की पत्नी शीना बजाज ने मुंबई में अपने पहले आशियाने के मिलने पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा है कि यह और भी खास था, क्योंकि यह उनका जन्मदिन था. अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने अपने पति और पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश पूजा की.

गृह प्रवेश पूजा की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रोहित पुरोहित पारंपरिक कपड़ों में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी शीना शरारा सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. शीना ने पोस्ट में लिखा है- ‘जन्मदिन, घर, पारिवारिक समय और फादर्स डे, जब यह सब एक ही दिन होता है. मुंबई में हमारे पहले घर के लिए बहुत खुशी है. #सपने सच होते हैं.’

अपने नए घर में रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश पूजा की. तस्वीरों में कपल के चेहरे पर अपने आशियाने का सपना सच होने की खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही है. कपल ने अपनी इस खुशी को तस्वीरों के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है. यह भी पढ़ें: सासु मां के साथ जैन मंदिर में पूजा-पाठ करती दिखीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख एक्ट्रेस को लोगों ने जमकर किया ट्रोल (Ankita Lokhande was Seen Worshiping in Jain Temple with Her Mother-in-Law, People Trolled Actress After Watching Video)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान की भूमिका निभा रहे रोहित पुरोहित, अभिरा को बताते हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं. अरमान ने अभिरा के लिए रूही से अपनी शादी तोड़ दी है, लेकिन अभिरा उनसे नाराज हैं. वह उनकी बातों और झांसे में आने के मूड़ में नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि अरमान अब अपनी लाइफ में सिर्फ अभिरा को चाहते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli