Entertainment

महाकुंभ में डुबकी लगाकर इमोशनल हुए आशुतोष राणा, स्नान के बाद किया ध्यान और दान, बोले- स्नान से तन, ध्यान से मन और दान से धन पवित्र होता है (Ashutosh Rana Takes Holy Dip At Triveni Sangam, Gets Emotional, Actor Prays, Meditates And Donated At Maha Kumbh)

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बी टाउन के लोग भी पहुंच रहे हैं और यहां संगम में स्नान करके सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) का नाम भी जुड़ गया है, जो बीते दिनों कुंभ स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था (Ashutosh Rana Takes Holy Dip At Triveni Sangam) की डुबकी लगाई.

आशुतोष राणा मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने यहां आकर पवित्र स्नान किया. स्नान के साथ साथ उन्होंने दान भी किया और इस क्षण को बेहद भावुक (Ashutosh Rana gets emotional at Maha Kumbh) क्षण बताया.

यहां मीडिया इंटरेक्शन से बातचीत के दौरान आशुतोष राणा ने गंगा स्नान के अपने अनुभव के बारे में बात की. आशुतोष राणा ने कहा- “मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है. सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए. इसी उद्देश्य से आज मैं भी यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं. मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है.”

आशुतोष ने आगे कहा, “सब जानते हैं कि देश में महाकुंभ चार जगहों पर लगता है, लेकिन प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है. यहां मां गंगा, मां यमुना और विलुप्त सरस्वती का संगम होता है, इसलिए इस स्थान को तीर्थराज कहा जाता है. मेरा यही मानना है कि महाकुंभ में जब भी हम आते हैं तो स्नान, ध्यान और दान की अहमियत है, स्नान से तन, ध्यान से मन और दान से धन पवित्र होता है. ये तीनों चीजें जहां होती हैं, वहां अमृत होता है. अमृत का संबंध सांसों से नहीं बल्कि आनंद का संचार एक-दूसरे के हृदय में करने से हैं. कुंभ में यह विश्वास है. आस्था में हमारे ऐब छिप जाते हैं. आस्था का निर्णय कोई दूसरा नहीं कर सकता है. अच्छे मन का होना जरूरी है.”

हालांकि आशुतोष ने कुंभ स्नान की कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपने X हैंडल पर जीवन, मृत्यु और मोक्ष को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “मोक्ष और मृत्यु में अंतर होता है. इच्छाएं बची हों और सांसें खत्म हो जाएं तो मोक्ष नहीं मिलता. मोक्ष तब मिलता है जब इच्छाएं खत्म हों, और सांसें बची हों. मोक्ष मृत्यु के बाद नहीं मिलता, बल्कि यह पहले की अवस्था है. मोक्ष जीते जी मिलता है.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘सुका सुखी’ मध्ये साजरा करण्यात आला प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा वाढदिवस (Satya Manjrekar’s Birthday Celebration In Suka-Sukhi)

प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…

March 20, 2025

याच वर्षी विवाहबंधनात अडकणार तेजस्वी प्रकाश अन् करण कुंद्रा, अभिनेत्रीच्या आईनेच दिली हिंट (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash To Tie Knot This Year, Actress Mother Confirmed On Celebrity Master Chef Show)

टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…

March 20, 2025

Tame Your Kid’s Tantrum

You are in a place where you want your child to be on his best…

March 20, 2025

बटर पापडी चाट (Butter Papdi Chaat)

तुम्ही दही शेव पुरी आणि पापडी चाट अनेकदा खाल्ले असेल. पण आज आम्ही तुम्हाला बटर…

March 19, 2025
© Merisaheli