Entertainment

‘मजहब के लिए हम दोनों ने साथ मिलकर किया प्यार को कुर्बान’- धर्म के लिए ब्रेकअप करने पर ट्रोल हुईं हिमांशी खुराना तो बॉयफ्रेंड आसिम रियाज ने फाइनली तोड़ी चुप्पी (Asim Riaz finally reacts to breakup with Himanshi Khurana: We sacrificed our love for our respective religious beliefs)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riyaz) का रिश्ता फाइनली टूट चुका है. चार साल बाद रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप (Himanshi Khurana And Asim Riaz breakup) हो गया है. हिमांशी खुराना ने अपने X हैंडल पर खुद एक पोस्ट शेयर करके ब्रेकअप अनाउंस किया था और बताया था कि दोनों धर्म के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं, जिसके बाद उन्हें बुरी ट्रोल किया (Himashi Khurana gets trolled) जाने लगा. उन्हें यहां तक कहा गया कि वो धर्म का कार्ड खेल रही हैं. इसके बाद ट्रोलिंग से तंग आकर हिमांशी ने आसिम के साथ अपने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और एक पोस्ट शेयर करने के बाद अपना X अकाउंट ही डिलीट (Himashi Khurana deletes X account) कर दिया. 

अब तक आसिम रियाज़ ने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन हिमांशी के खिलाफ हेट मैसेजेस देखकर उन्होंने इस मामले में फाइनली रिएक्ट किया है. आसिम ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी और बताया कि उन्होंने और हिमांशी ने मजहब के लिए अपने रिश्ते को कुर्बान किया है और ये फैसला दोनों ने मिलकर लिया है. 

आसिम ने भी X पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर (Asim Riaz opens up on breakup) लगा दी है, साथ ही हिमांशी का बचाव भी किया है. आसिम ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हां! ये सच है कि हमने अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की कुर्बानी देने का फैसला किया है। हम दोनों 30 प्लस हैं और हमें ये फैसला लेने का पूरा अधिकार है, इसलिए हमारा ये मैच्योर फैसला है.  मैंने और हिमांशी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और इसमें किसी की कोई दखलंदाजी नहीं है. हिमांशी के लिए मेरे दिल में आज भी उतनी ही इज्जत है, जितनी पहले थी. हमारे बस रास्ते अलग हुए हैं. मैंने ही हिमांशी को हमारे अलग होने का असली कारण लिखने के लिए कहा था. मैं चाहता था कि लोगों तक सच्चाई पहुंचे. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.”

ब्रेकअप के बाद आसिम रियाज का ये पहला बयान है. बता दें कि हिमांशी और आसिम की लवस्टोरी  ‘बिग बॉस 13’ में शुरू हुई थी. जब  बिग बॉस हाउस में असीम ने हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था तो उनके प्यार की खातिर हिमांशी ने अपने नौ साल पुराने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था. फैंस भी उन्हें आइडियल कपल के तौर पर देखते थे. लेकिन पिछले कुछ महीने से हिमांशी और आसिम रियाज के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं. आखिरकार हिमांशी के बाद अब आसिम ने भी इस खबर को कन्फर्म कर दिया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025
© Merisaheli