Categories: TVEntertainment

अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने, एक की उम्र तो सिर्फ 12 साल थी (Avika Gor, Hina Khan, Mahima Makwana, Kanchi Singh, Sara Khan… These 8 TV Actresses Played Role Of Bahu At Very Young Age)

टीवी की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल करके दर्शकों को हैरान कर दिया. टीवी जगत की ये अभिनेत्रियां एक्टिंग, लुक्स और कमाई हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. टीवी इंडस्ट्री अब बहुत बड़ी हो गई है इसलिए यहां बहुत छोटी उम्र के कलाकार बड़े रोल करते हैं और नाम व पैसा दोनों कमाते हैं. हम आपको बता रहे हैं अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… टीवी की ऐसी 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई है.

1) अविका गोर
बाल विवाह पर आधारित बहुत ही लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी अविका गोर को कौन नहीं जानता. अविका गोर ने ‘बालिका वधू’ सीरियल में तो शानदार अभिनय किया ही है, उसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अविका ने जब रोली का किरदार निभाया था, तब भी उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी और इस सीरियल में अविका का रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया. इसके बाद अविका ने कई टीवी शोज़ में काम किया है.

2) महिमा मकवाना
‘सपने सुहाने लड़कपन के’ सीरियल में रचना का रोल निभा चुकी महिमा मकवाना की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा ने जब इस सीरियल में एक बहू का रोल निभाया था, तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी.

3) कांची सिंह
टीवी जगत की कम उम्र में अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कांची सिंह का नाम भी शामिल है. कांची सिंह ने मात्र 16 साल की उम्र में सीरियल ‘और प्यार हो गया’ में अवनि का किरदार निभाया था. कांची सिंह ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के अलावा अन्य कई टीवी शोज़ में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की 15 फेमस जोड़ियां, आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? (15 Most Popular On-Screen Jodis Of Indian TV Serial)

4) सारा खान
‘बिदाई’ सीरियल में भोली-भाली साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान ने जब इस सीरियल में साधना बहू का किरदार निभाना शुरू किया था, उस समय सारा की उम्र मात्र 17 साल थी.

5) हिना खान
टीवी की सबसे पॉपुलर बहू हिना खान ने जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाया था, उस वक़्त हिना की उम्र सिर्फ 18 साल थी. ये सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि सालोंसाल दर्शक इसे देखते रहे और इसी के साथ-साथ हिना खान की लोकप्रियता भी बढ़ती गई.

6) शिवशक्ति सचदेव
‘सबकी लाडली बेबो’ सीरियल में बेबो का किरदार निभाकर घर-घर चहेती बन जाने वाली शिवशक्ति सचदेव ने जब इस सीरियल में बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इसके बाद शिवशक्ति सचदेव ने कई टीवी शोज़ में काम किया.

यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी, सुशांत सिंह राजपूत, ऋत्विक धनजानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार (7 TV Couples Who Fell In Love On The Sets Of Ekta Kapoor’s Shows)

7) क्रिस्टल डिसूजा
‘एक हजारो में मेरी बहना है’ सीरियल में बड़ी बहन जीविका का किरदार निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने इस सीरियल में जब सीधीसादी बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.

8) प्रत्युषा बनर्जी
‘बालिका वधू’ सीरियल की पहली बड़ी आनंदी यानि प्रत्युषा बनर्जी को जब इस रोल के लिए चुना गया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. इस रोल के बाद प्रत्युषा बनर्जी घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

Kamla Badoni

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli