Entertainment

राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे कई बॉलीवुड स्टार्स, 4,000 संतों और कई मेहमानों सहित रामायण के ‘राम-सीता’ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी मिला न्योता (Ayodhya Ram Mandir Inaugural Ceremony: List Of Celebs Invited For Grand Inauguration)

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम (Inaugural ceremony) होना है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच इस उदघाटन समारोह में शामिल होनेवाले ख़ास मेहमानों (guests) की भी चर्चा ज़ोरों पर है. इस समारोह में शामिल होने के लिए कई साधू-संतों और बॉलीवुड हस्तियों (Bollywood celebs) को निमंत्रण भेजा गया है.

रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajnikant) अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी, प्रोड्यूसर महावीर जैन इस समारोह में शामिल हो सकते हैं.

इनके अलावा रामायण सीरियल में राम और सीता का किरदार निभानेवाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा गया है. इनके साथ-साथ कई और स्टार्स के नाम भी सूची में शामिल होने की ख़बर आई है जिनमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अजय देवगन, सन्नी देओल, चिरंजीवी, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ, प्रभास, धनुष, मोहनलाल, यश आदि प्रमुख हैं.

इनके अलावा लगभग 4,000 संतों सहित कुल 7,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें स्वामी रामदेव, दलाई लामा, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अदाणी, आशा भोंसले, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, आरएसएस प्रमुख सहित कई लोग, कार सेवक और जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी उनके परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है और इस शुभ अवसर पर धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े कई ट्रस्ट और हस्तियों को भी न्योता दिया गया है.

ट्रस्ट की मानें तो उन्होंने 10,000-15,000 तक लोगों के आने की जगह बनाई है और तैयारी की है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli