Entertainment

राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे कई बॉलीवुड स्टार्स, 4,000 संतों और कई मेहमानों सहित रामायण के ‘राम-सीता’ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी मिला न्योता (Ayodhya Ram Mandir Inaugural Ceremony: List Of Celebs Invited For Grand Inauguration)

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम (Inaugural ceremony) होना है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच इस उदघाटन समारोह में शामिल होनेवाले ख़ास मेहमानों (guests) की भी चर्चा ज़ोरों पर है. इस समारोह में शामिल होने के लिए कई साधू-संतों और बॉलीवुड हस्तियों (Bollywood celebs) को निमंत्रण भेजा गया है.

रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajnikant) अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी, प्रोड्यूसर महावीर जैन इस समारोह में शामिल हो सकते हैं.

इनके अलावा रामायण सीरियल में राम और सीता का किरदार निभानेवाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा गया है. इनके साथ-साथ कई और स्टार्स के नाम भी सूची में शामिल होने की ख़बर आई है जिनमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अजय देवगन, सन्नी देओल, चिरंजीवी, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ, प्रभास, धनुष, मोहनलाल, यश आदि प्रमुख हैं.

इनके अलावा लगभग 4,000 संतों सहित कुल 7,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें स्वामी रामदेव, दलाई लामा, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अदाणी, आशा भोंसले, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, आरएसएस प्रमुख सहित कई लोग, कार सेवक और जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी उनके परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है और इस शुभ अवसर पर धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े कई ट्रस्ट और हस्तियों को भी न्योता दिया गया है.

ट्रस्ट की मानें तो उन्होंने 10,000-15,000 तक लोगों के आने की जगह बनाई है और तैयारी की है.

Geeta Sharma

Recent Posts

यदि ग़लती से गणेशजी की मूर्ति टूट जाए तो क्या करें? (What To Do If The Idol Of Ganesha Breaks Accidentally?)

गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…

September 12, 2024

गणरायाच्या दर्शनासाठी एकता कपूरच्या घरी गेली श्रद्धा आर्या, साडीच्या पदराने लपवला बेबी बंप(Shraddha Arya Reached Ekta Kapoor’s House to Seek Blessings of Ganpati Bappa, She Hiding Her Baby Bump With Pallu of Saree)

'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…

September 12, 2024

कहानी- इत्र (Short Story- Itra)

"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने ‌से‌ मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…

September 12, 2024

मी खूप थकलोय… मृत्यूपूर्वी अनिल मेहता यांनी मलायका आणि अमृता यांना सांगितलेली गोष्ट(Malaika Arora’s father in final phone call to daughters before jumping off to death)

मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…

September 12, 2024
© Merisaheli