FILM

कभी ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, इस फिल्म को देखने के बाद किया एक्टर बनने का फैसला (Ayushmann Khurrana once used to Sing in the Train, After Watching This Film He Decided to Become an Actor)

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाले वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आयुष्मान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ को लेकर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है, इसलिए दर्शक भी उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आयुष्मान एक उम्दा कलाकार हैं, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि फिल्मों में आने से पहले वो ट्रेन में गाना गाया करते थे और एक फिल्म देखने के बाद उन्होंने एक्टर बनने का फैसला कर लिया था. आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

चंडीगढ़ में 14 सितंबर 1984 को जन्मे आयुष्मान खुराना अपने अलग अंदाज़ और एक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं. हालांकि ग्लैमर इंडस्ट्री में इस पहचान को बनाने के लिए उन्हें घर से भगाया गया था और जिस शख्स ने उन्हें घर से भगाया था वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर के पिता थे. जी हां, आयुष्मान अपनी पहचान बनाने के लिए पिता के कहने पर घर से भागे थे. यह भी पढ़ें: जब पहली फिल्म की कामयाबी के बाद आसमान में उड़ने लगे थे आयुष्मान खुराना, तब घरवालों ने उठाया था यह कदम (When Ayushmann Khurrana Started Flying in the Sky after Success of First Film, Then Family Members did This Thing)

आयुष्मान अपने सपनों को उड़ान देने और उन्हें हकीकत में तब्दील करने के लिए अपना घर छोड़कर चले गए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा अपने पिता के कहने पर किया था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि जर्नलिज्म का कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने दो महीने का गैप लेकर स्ट्रगल करने की योजना बनाई थी. उसी दौरान उनके पिता ने एग्जाम के अगले दिन ही उनका बैग पैक कर दिया और टिकट भी बुक करा दिया.

उनके पिता ने उनसे कहा था कि अगर तुम अभी नहीं गए तो अगले दो साल तक कुछ नहीं कर पाओगे. अगर अभी जाते हो तो तुम्हे कुछ कर दिखाने का मौका मिल जाएगा और हो सकता है तुम्हे काम भी मिल जाए. अपने पिता के सपोर्ट की बदौलत आयुष्मान ने अपने सपने को साकार कर दिखाया. हालांकि वो बचपन में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर चुके थे.

एक्टर की मानें तो जब वो चार साल के थे, तब चंडीगढ़ में अपने पैरेंट्स के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ देखने गए थे. इस फिल्म को देखने के बाद ही आयुष्मान ने डिसाइड कर लिया था कि वो एक्टिंग की दुनिया में काम करेंगे और एक दिन एक्टर बनेंगे. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना तक, एक्टर ही नहीं कमाल के सिंगर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (From Alia Bhatt to Ayushmann Khurrana, These Bollywood Stars are Not Only Actors But Also Amazing Singers)

गौरतलब है कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अपने स्ट्रगल के दिनों में आयुष्मान पश्चिम एक्सप्रेस से लेकर पंजाब मेल जैसी ट्रेनों में अपने दोस्तों के साथ गाना गाया करते थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के शो में किया था और बताया था कि जब वो ट्रेन में गाते थे, तब लोगों को उनकी आवाज़ काफी पसंद आती थी और वो खुशी-खुशी उन्हें पैसे देते थे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘मेनोपॉजला घाबरू नका’ – अभिनेत्री लारा दत्ताचा महिलांना सल्ला : केली सहभागात्मक संवादाची सुरुवात (“Don’t Be Scared”- Actress Lara Dutta’s Advice To Women In Empowering Menopause Conversations)

“आमच्या घराण्यात महिलांचं साम्राज्य आहे. माझ्या सर्व बहिणींना कन्यारत्ने झाली आहेत. त्यामुळे मासिक पाळी अथवा…

December 8, 2023

कहानी- पहला पहला प्यार था… (Short Story- Pahla Pahla Pyar Tha…)

"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…

December 8, 2023

लीक माय शू या अॅनिमल सिनेमातील संवादाची बरीच चर्चा, तृप्ती डिमरीने सोडले मौन (Tripti Dimri Reacts To Animal’s Controversial Scene ‘Lick My Shoe’ With  Ranbir Kapoor)

अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…

December 8, 2023
© Merisaheli