कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर को रेप (Kolkata Rape-Murder Case) के बाद जान से मार दिया गया. इस घटना से पूरा देश गुस्से में है. इस घटना को लेकर बॉलीवुड का खून भी (bollywood reacts on Kolkata Rape-Murder Case) खौल रहा है. आलिया भट्ट, विजय वर्मा, मलाइका अरोड़ा, ऋचा चड्ढा, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा समेत सितारों ने इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है और अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी इस घटना का अपने अंदाज में विरोध किया है और एक कविता लिखी है.
आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस घटना पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी बनाकर शेयर किया है, जिसमें वो अपनी कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी कविता का टाइटल है- काश मैं भी लड़का होती. इस कविता में एक लड़की के लड़का होने की ख्वाहिश को बयां कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना अपनी कविता पढ़ते हुए कह रहे हैं,
मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती.
झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,
काश मैं भी लड़का होती.
कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ-लिखाओ सशक्त बनाओ
और जब पढ़-लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती
काश मैं भी लड़का होती.
36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ
पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ
काश! उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्रीपन की कोमलता होती
काश मैं ही लड़का होती.
कहते हैं सीसीटीवी नहीं था, होता भी तो क्या होता
एक पुरुष सुरक्षाकर्मी जो उस पर नजर रखता, उसकी नजर भी कितनी पाक होती?
काश में भी एक लड़का होती.
अगर मैं एक लड़का होती
शायद आज मैं भी जिंदा होती.
आयुष्मान खुराना की इस कविता ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ये कविता सुनकर हर किसी का दिल दहल उठ रहा है. लोग कमेंट कर इस पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं.
इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी इस घटना के विरोध में लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और महिलाओं की सेफ्टी की डिमांड की है. आलिया ने लिखा, “एक और रेप. एक और दिन इस एहसास के साथ कि कहीं भी महिलाएं सेफ नहीं हैं. एक और भयावह रेप हमें याद दिलाता है कि निर्भया ट्रेजेडी को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ खास नहीं बदला है.” एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न्याय की गारंटी की मांग की है. एक्ट्रेस कंगना रनौत CBI की मांग की थी. वहीं स्वरा भास्कर ने भी इस घटना के प्रति दुख जताया है.
बॉलिवूडमध्ये खिलाडी कुमार म्हणून ओळखला जाणारा अभिनेता अक्षय कुमार आज त्याचा 57 वा वाढदिवस साजरा…
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 57वा जन्मदिन…
बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की…
मोबाइल रील्स… यानी एक से डेढ़ मिनट का शॉर्ट वीडियो. इन्हें देखते-देखते ओर बनाते-बनाते कब…
टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वो…
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) बीते कई दिनों से अपनी सेहत…