Categories: TVEntertainment

‘बचपन का प्यार’ गाने के नन्हे स्टार पहुंचे ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर, वायरल हुआ सहदेव दिरदो का वीडियो (‘Bachpan Ka Pyaar’ Star Arrived on The Set of ‘Indian Idol 12’, Video of Sahdev Dirdo Goes Viral)

अगर आप एक शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैं तो आप सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे ‘बचपन का प्यार’ गाने को देख चुके होंगे. इस गाने को एक छोटे लड़के ने गाया है, जो जमकर न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है. देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके ‘बचपन का प्यार’ स्टार जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे. जी हां, ‘बचपन का प्यार’ गाने के नन्हे स्टार ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर पहुंचे हैं. शो के सेट पर पहुंचे सहदेव दिरदो का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस वीकेंड ‘इंडियन आइडल 12’ अपने सेमीफाइनल एपिसोड में सहदेव दिरदो की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर शो में पहुंचे इस नन्हे गेस्ट का वीडियो शेयर किया है. आदित्य नारायण ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यह लड़का गाना गाते हुए नज़र आ रहा है, जबकि जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ इस सिंगिंग रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आदित्य ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- #BachpanKaPyaar ओजी प्यारे सहदेव और #IndianIdol टीम (sic) के साथ. यह भी पढ़ें: India Idol 12 : अरुणिता को लेकर कुमार सानू ने दिया ऐसा बयान, बाकी कंटेस्टेंट रह गए हैरान (India Idol 12 : Kumar Sanu Gave Such A Statement About Arunita, The Rest Of The Contestant Were Surprised)

बता दें कि ‘बचपन का प्यार’ गाते हुए सहदेव दिरदो के इस वीडियो दो साल पहले उनके स्कूल में शूट किया गया था. इस वीडियो को उनके टीचर ने बनाया था, जो हाल ही में तब वायरल हुआ जब रैपर बादशाह ने छोटे लड़के के ओरिजनल गाने का रीमिक्स बनाया और इस महीने की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर शेयर किया. देखते ही देखते इस गाने को गाते हुए लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. सहदेव दिरदो छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के छंदगढ़ प्रखंड के रहने वाले हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें सम्मानित किया था. बचपन का प्यार एक ट्रैक है जो साल 2019 में कमलेश बरोट द्वारा गायन के साथ रिलीज़ किया गया था.

इस वीकेंड ‘इंडियन आइडल 12’ अपने सेमीफाइनल एपिसोड की मेज़बानी करेगा, जिसमें बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे. शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स करण जौहर की फिल्मों के हिट गाने गाते हुए नज़र आएंगे. यह बेहद स्पेशल एपिसोड होगा, क्योंकि इससे साफ हो जाएगा कि कौन ट्रॉफी के लिए फिनाले तक पहुंच पाएगा. इसके अलावा जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, होस्ट आदित्य नारायण शो में करण जौहर के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंडियन आइडल 12 अपने विनर का ऐलान 15 अगस्त को भव्य अंदाज़ में करेगा. पहली बार सिंगिंग रियलिटी शो टेलीविज़न पर दोपहर से लेकर आधी रात तक (12 घंटे) प्रसारित होगा. सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में फिनाले का टाइटल ‘द ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले एवर’ है. इस मेगा अनाउंसमेंट के साथ सोनी टीवी ने टॉप 6 फाइनलिस्ट की विशेषता वाले नए प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘इस आखिरी जंग में आखिर कौन ले जाएगा इंडियन आइडल का खिताब? देखना मत भूलिएगा इंडियन आइडल का 12 घंटे का मेगा फिनाले. #द ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिलाने एवर, 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक, सिर्फ सोनी पर…’ यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट आदित्य नारायण अगले साल से नहीं करेंगे किसी भी शो की होस्टिंग, सिंगर ने बताई यह वजह (‘Indian Idol 12’ Host Aditya Narayan Will Not Host Any Show From Next Year, Singer Reveals The Reason)

गौरतलब है कि शो के 6 कंटेस्टेंट के बीच ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी जीतने की होड़ मची हुई है. इन टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टौरो, मोहम्मद दानिश, शन्मुखप्रिया और सायली कांबले के नाम शामिल हैं. हालांकि विजेता के नाम का ऐलान आधी रात को लाइव किया जाएगा, जबकि शो के कुछ सेगमेंट पहले ही रिकॉर्ड किए जाएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025
© Merisaheli