Categories: TVEntertainment

बड़े अच्छे लगते हैं 2: दाढ़ी-मूंछवाली प्रिया सूद को देखकर फैंस बोले ये तो बहुत हैंडसम है, दिशा परमार बोलीं- नकुल मेहता मेरी विग लौटाओ शूटिंग रुकी पड़ी है… देखें नकुल का मज़ेदार अंदाज़! (Bade Achhe Lagte Hain 2: Channelling My Inner Priya Sood, Says Ram Aka Nakuul Mehta As He Wears Disha Parmar’s Wig, Actress Reacts! Watch Hilarious Video)

टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (bade achche lagte hain 2) में राम और प्रिया (Ram Kapoor and Priya Sood) की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. वहीं शो में राम का किरदार निभा रहे नकुल मेहता (nakuul mehta) अपने ही अंदाज़ में फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं, जो काफ़ी फ़नी होता है. नकुल ने ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो (funny video) पोस्ट किया है जिसमें वो प्रिया सूद यानी दिशा परमार (Disha Parmar) की विग (wig) पहने हुए हैं. लंबे बालों में जब तक नकुल मुड़े नहीं थे तब तक सभी को लगा ये वाक़ई प्रिया यानी दिशा परमार हैं लेकिन जैसे ही नकुल टर्न हुए तो दाढ़ी-मूंछवाली इस प्रिया को देख सबकी हंसी छूट गई.

इतना ही नहीं नकुल वीडियो के एंड में पाउट करते हुए भी नज़र आते हैं…

फैंस तो इस वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर ही रहे हैं वहीं दिशा का भी रिएक्शन आया, उन्होंने लिखा- मेरी विग वापस करो शूटिंग रुकी पड़ी है…

नकुल ने कैप्शन में लिखा है अपने अंदर की प्रिया सूद को बाहर ला रहा हूं, लेकिन हेटर्स कहेंगे ये इतनी खूबसूरत नहीं…

फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि मिस्टर कपूर को प्रिया के बालों से बहुत प्यार है, वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं ये प्रिया तो बहुत हैंडसम है. फैंस दिशा और नकुल को क्यूट कह रहे हैं और नकुल के इस अंदाज़ को काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/CfOwphVhHLr/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

एक यूज़र ने लिखा- ये प्रिया तो बिल्कुल राम जैसी लग रही है और अन्य यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि ये वाक़ई खूबसूरत है…

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli