पॉप्युलर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 के राम कपूर यानी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) कोविड पॉज़िटिव (COVID-19) हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी.
नकुल ने ख़ास अंदाज़ में फैंस को जानकारी दी, जिसमें उन्होंने कुछ बुक्स, पेन और डायरी के साथ दवाओं की पिक्चर शेयर की और बताया कि वो किस तरह कोरोना से लड़ रहे हैं. नकुल ने लिखा- क्योंकि आपका लड़का माइंड में काम फ़ॉगी महसूस कर रहा है. जल्दी से हेल्थ अपडेट, हलांकि किसी ने पूछा नहीं…
इसके बाद नकुल ने बताया कि वो वेब सीरीज़ देख रहे हैं, अली सेठी के गाने सुन रहे हैं, क्रिसमस लाइट्स के बीच डायरी लिख रहे हैं और घर की महिलाओं द्वारा भेजा गया गर्मा-गरम घर का खाना इन दिनों मेरे साथी हैं. नकुल ने कहा कि वो कोरोना को मात दे रहे हैं और जल्द ही इससे बाहर आएंगे.
नकुल की इस पोस्ट पर बड़े अच्छे लगते हैं में उनकी वाइफ़ प्रिया का किरदार निभा रही राहुल वैध की पत्नी दिशा परमार ने भी कमेंट किया है. दिशा ने लिखा है- हम सब तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं, स्वस्थ होकर जल्दी वापस आओ…
इस बीच फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और वो दुआ कर रहे हैं कि नकुल जल्द इससे बाहर आएं. नकुल ने कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो खुद, उनकी डायरी, पेन, उनका लैप्टॉप, कैंडल और घर के खाने की तस्वीरें हैं. फैंस ने कहा कि आप कमजोर लग रहे हो, जल्द ठीक हो जाओ.
वहीं कुछ फैंस उनकी दवाओं को देख पूछ रहे हैं कि क्या आप रियल ज़िंदगी में भी इतनी दवाएं खाते हो? ग़ौरतलब है कि नकुल का शो में जो राम कपूर का कैरेक्टर है वो बहुत ज़्यादा दवाएं खाता है, इसलिए फैंस ऐसे सवाल कर रहे हैं.
नकुल इन दिनों दिशा परमार के साथ बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीज़न में नज़र आ रहे हैं. इससे पहले दोनों प्यार का दर्द है… में भी साथ दिखे थे. नकुल को इश्क़बाज़ में भी काफ़ी पसंद किया गया था.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…