Entertainment

‘हनुमान भक्त थे, उन्हें भगवान हमने बनाया’ आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के विवादित बयान पर फिर मचा बवाल (‘Bajrangbali bhagwan nahi hain, bhakt hain. Humne unhe bhagwan banaya’ Manoj Muntashir’s Slammed Again For His Claim On Lord Hanuman)

प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. फिल्‍म में इस्‍तेमाल किए गए VFX से लेकर कलाकारों के हावभाव व सीता माता के रूप में कृति सेनन के पहनावे पर भी सवाल उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि फिल्‍म में भारतीय संस्‍कृति के साथ खिलवाड़ किया गया है. डायलॉग में निम्‍न स्‍तरीय भाषा का इस्‍तेमाल किया गया है. इस वजह से ओम राउत और फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) मुश्किलों में घिर गए हैं, दोनों लोगों के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है और जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

इन विवादों पर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) लगातार अपना पक्ष रख रहे हैं और अपनी सफाई दे रहे हैं. लेकिन सफाई देते हुए अब मनोज मुंतशिर ने अब कुछ ऐसा कह दिया है कि बवाल मच गया है और एक बार फिर वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

‘आदिपुरुष’ (Adipurush)’ के डायलॉग पर काफी बवाल मचा हुआ है, खासकर हनुमान जी (Lord Hanuman) के डायलॉग पर लोगों का गुस्सा फट पड़ा है. फिल्म में हनुमान जी को ‘तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की’ जैसे डायलॉग्स कहते हुए दिखाया गया है. इन डायलॉग्स को लिखने वाले मनोज मुंतशिर हाल ही में एक न्यूज़ चैनल पर इस बारे में सफाई दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “सरल भाषा लिखने के पीछे हमारा एक मकसद ये था कि बजरंगबली, जिन्हें हम बल, बुद्धि और विद्या का देवता मानते हैं. बजरंगबली जिनके अंदर पर्वत जैसा बल है, जिनके अंदर सैंकड़ों अश्वों का वेग है, वही बजरंगबली बालक समान हैं. उनका बाल सुलभ चरित्र ऐसा है कि वो मुस्कुराते हैं। हंसते हैं. वो श्रीराम की तरह बात नहीं करते. वो दार्शनिक बातें नहीं करते. बजरंगबली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं. हमने उनको भगवान बनाया हैक्योंकि उनकी भक्ति में वो शक्ति थी.”

मनोज के ‘हनुमान भगवान नहीं हैं’ वाले बयान पर अब लोग और भड़क गए हैं और ट्विटर पर उनके खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. मनोज मुंतशिर का यह इंटरव्यू देख लोग उन्हें इंटरव्यू न देनकी सलाह दे रहे हैं.

बता दें कि ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई है, और तभी से फिल्म को बैन किए जाने की मांग हो रही है. हालाँकि विवाद बढ़ने पर मनोज मुंतशिर ने आश्वासन दिया है कि ‘आदिपुरुष’ के जिन डायलॉग पर लोगों को आपत्ति है, उन्हें बदला जाएगा. यही नहीं उन्होंने बढ़ते विवाद को देखते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी, जिसके बाद उन्हें सिक्यॉरिटी दे दी गई है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024
© Merisaheli