Entertainment

बिग बॉस फेम प्रिया मलिक ने फैन्स को पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, छोटे-से कुर्ते और सिर पर पगड़ी पहने मां की गोद में बेहद क्यूट लगे बेबी ज़ोरावर… (Bigg Boss 9 Fame Priya Malik Reveals Son Zorawar’s Cute Face, See Pictures)

बिग बॉस 9 में नज़र आईं प्रिया मलिक हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं और अब उन्होंने अपने बेटे ज़ोरावर का फेस भी रिवील कर दिया है. बैसाखी के मौक़े पर प्रिया ने बेटे और पति के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं जो फ़ैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं.

प्रिया ने वाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है और पिंक कलर का दुपट्टा लिया है. बालों को टाइट बांधा है और मिनिमल मेकअप में वो बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने बेटे को गोद में ले रखा है. नन्हे ज़ोरावर ने भी मैरून कलर की पगड़ी पहनी हुई है और लाइट कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ है. बेबी की क्यूटनेस सबको बहुत भा रही है.

प्रिया के साथ उनके पति भी हैं और एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ज़ोरावर साहिब सिंह बख्शी की तरफ से बैसाखी दियां लख-लख वधाइयां. फैन्स और सेलेब्स को बेबी ज़ोरावर पर क्यूट कमेंट कर रहे हैं. प्रिया और करण भी काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं. पहली फोटो में बेबी ने अपने नन्हे से हाथ से फेस ढका हुआ है जिसे देखकर फैन्स कह रहे हैं कि ज़ोरावर कहना चाहता है कि अभी अभी तो दुनिया में आया हूं और आते ही फोटोशूट.

प्रिया ने शादी के दो साल बाद बेटे को जन्म दिया. प्रिया की ये दूसरी शादी है और उन्होंने करण बख्शी से 2022 में गुरुद्वारे में सिंपल तरीक़े से शादी की थी.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli