Recipes

बेकिंग टिप्स: केक बनाते समय रखें इन 14 बातों को ख़्याल (Baking Tips: Take Care Of These 14 Things While Making Cake)

बेकिंग (Baking) करते समय अगर आपको इस बात का डर सताता है कि कहीं आपकी थोड़ी-सी ग़लती के कारण केक, कुकीज़, मफिन्स आदि टेस्ट ख़राब न हो जाए, तो अब आपको डरने की ज़रूरत नहीं है. आपके इस डर को दूर करने के लिए हम यहां पर कुछ ईज़ी बेकिंग टिप्स (Easy Baking Tips) बता रहे हैं, जैसे-

1. बेकिंग करने से पहले अवन को प्रीहीट कर लें. उसके बाद ही बेकिंग ट्रे अवन में रखें.

2. जितने तापमान पर केक को बेक करना है, उतने तापमान पर 10 मिनट पहले अवन को प्रीहीट कर लें.


3. केक बनाते समय अगर घोल बहुत गाढ़ा हो गया है, तो उसमें आवश्यकतानुसार दूध मिलाएं.

4. बिस्किट्स, कुकीज़ और केक बनाते समय सामग्री के मेजरमेंट को ध्यान में रखें. वरना वे उतने परफेक्ट नहीं बनेंगे, जितना आप सोच रही हैं.

5. केक बनाते समय घोल को हाथ से फेंटने की बजाय इलेक्ट्रिक बीटर से एक ही दिशा में बीट करें.


6. केक में अंडा मिला रहे हैं, तो अंडों को फ्रिज से 2-3 घंटे पहले बाहर निकाल लें. रूम टेंपरेचर पर आने के बाद ही फेंटकर घोल में मिलाएं.

और भी पढ़ें: 10 स्मार्ट माइक्रोवेव कुकिंग आइडियाज़ (10 Smart Microwave Cooking Ideas)

7. केक में बेकिंग पाउडर मिलाने से पहले उसकी एक्पायरी डेट चेक करें.


8.1 साल पुराना बेकिंग पाउडर न मिलाएं.

9. केक में मिक्स नट्स मिला रहे हैं, तो उनमें थोड़ा-सा मैदा बुरककर घोल में मिलाएं.

10. केक बनाते समय एक बार बेकिंग ट्रे अवन में रख दी, तो बार-बार अवन को डोर न खोलें. इससे अवन का तापमान ऊपर-नीचे हो सकता है.


11. अवन से निकालने के बाद केक को रूम टेंपरेचर पर ही ठंडा होने दें.

12. ठंडा होने के लिए केक को फैन के नीचे न रखें और न ही खुला छोड़ें. ऐसा करने से केक की ऊपर सतह कड़क हो जाती है.

13. अवन में बेकिंग करते समय सिल्वर फॉयल का यूज़ न करें.

14. सिल्वर फॉयल लगी मिठाइयों को फ्रिज में गरम न करें.

और भी पढ़ें: सीखें कुकिंग के नए तरीके (Learn New Tips And Tricks Of Smart And Easy Cooking)

बच्चों के लिए 1 मिनट में बनाएं मग केक रेसिपी, देखें वीडियो:

                                                                 – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli