Categories: FILMEntertainment

बला की खूबसूरत है राहुल महाजन की तीसरी पत्नी, अपने से 18 साल छोटी लड़की से की एक्टर ने शादी (Bala’s Beautiful Is Rahul Mahajan’s Third Wife, The Actor Married A Girl Who Was 18 Years Younger Than Him)

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे ज्यादा विवादित कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की उम्र 46 साल हो गई है. बीजेपी के लीडर रहे प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) के बेटे राहुल का जन्म 25 जुलाई, 1975 को हुआ था. राहुल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. बता दें कि साल 2018 में राहुल महाजन ने रूसी मूल की लड़की नतालिया इलिना (Natalya IIina) से तीसरी शादी की है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने पहली शादी श्वेता सिंह (Shweta Singh) से की थी और दूसरी शादी डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguli) से. डिंपी गांगुली और राहुल महाजन के रिलेशन ने मीडिया गलियारों में काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. दरअसल राहुल की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का एलिगेशन लगाया था. यहां तक की राहुल के ऊपर ड्रग स्कैंडल का भी आरोप लग चुका है. ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान समेत ये 5 बॉलीवुड स्टार्स के पास है बड़ी-बड़ी डिग्रियां, जानें किसके पास है कौन सी डिग्री (From Amitabh Bachchan To Shahrukh Khan, These 5 Bollywood Stars Have Big Degrees, Know Who Has Which Degree)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की पहली और दूसरी पत्नी तो खूबसूरत थी हीं, लेकिन उनकी तीसरी पत्नी भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. कुछ दिनों पहले की बात है, जब राहुल ने नतालिया के बारे में ढेर सारी बातें की थी. उन्होंने कहा था कि, “हम दोनों रेलवे ट्रैक के जैसे हैं. मैं और नतालिया एक-दूसरे के मामले में ज्यादा दखलंदाजी नहीं करते हैं. हम दोनों एक-दूसरे को स्पेस देने की पूरी कोशिश करते हैं. अपनी मैरिड लाइफ को सही ट्रैक पर चलाते रहने के लिए दोनों हर मामले में काफी बैलेंस बना कर चलते हैं.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राहुल ने बताया कि “वैसे तो नतालिया एक रसियन लड़की है, लेकिन अब उसने हिंदू धर्म को अपना लिया है. मैं उसे हमेशा माता पार्वती और भगवान शिव का उदाहरण देता हूं. मेरा मानना है कि हर पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती के जैसा होना चाहिए. अपने रिश्ते में हम शिव-पार्वती को आदर्श की तरह मानते हैं.” ये भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, इन 8 स्टार्स को है इन बातों का सबसे ज़्यादा पछतावा (From Aishwarya Rai To Salman Khan, These 8 Stars Regret)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नतालिया ने ना सिर्फ हिंदू धर्म को अपनाया है, बल्कि वो इस धर्म से जुड़ी हर बात को सीखने की पूरी कोशिश करती हैं. राहुल ने बताया कि वो नतालिया को धार्मिक किताबें पढ़ाते हैं और भगवद्गीता भी सिखाते हैं. राहुल मानते हैं कि एक अच्छी फैमिली और सही जीवनसाथी के लिए अच्छे भाग्य की आवश्यकता होती है. ये भी पढ़ें : जब ऐश्वर्या राय की वजह से मिस इंडिया से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता सेन, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Sushmita Sen Wanted To Withdraw Her Name From Miss India Because Of Aishwarya Rai, You Will Be Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि राहुल ने अपनी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह (Shweta Singh) से साल 2006 में पहली शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे. यहां तक की श्वेता ने राहुल पर घरेलू हिंसा आरोप भी लगाया था. वहीं साल 2010 में डिम्पी गांगुली से उन्होंने दूसरी शादी की थी. डिम्पी से शादी के महज तीन साल बाद ही साल 2013 में उनका तलाक हो गया. राहुल से तलाक लेने के दो साल बाद साल 2015 में डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguli) ने दूसरी शादी रोहित रॉय कपूर से कर ली. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

साल 2018 को राहुल महाजन ने खुद से 18 साल छोटी लड़की नतालिया से शादी कर ली. राहुल ने मुंबई के किसी मंदिर से शादी की थी, जहां सिर्फ दोनों के कुछ फैमिली मेंबर ही मौजूद थे. ये भी पढ़ें : राधिका मदान का खुलासा : फिल्मों में काम पाने के लिए मुझे दी गई थी सर्जरी की सलाह, जानें फिर क्या किया एक्ट्रेस ने (Radhika Madan Revealed : I was Given Surgery Advice To Get Work In Films, Know What The Actress Did Then)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नतालिया से शादी के बाद जब राहुल से दोनों के बीच उम्र के लंबे फासले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हम दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हैं. नतालिया मुझसे सिर्फ 4 इंच छोटी है. वैसे नतालिया और राहुल की जोड़ी को लेकर आप क्या कहते हैं, हमें कमेंट कर जरुर बताएं.

Meri Saheli Team

Recent Posts

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025
© Merisaheli