Categories: FILMEntertainment

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने एनाउंस किया अपने बेटे का नाम, बेटी हिनाया के साथ शेयर की न्यूबॉर्न की पहली तस्वीर (Harbhajan Singh And Geeta Basra Announces Their Newborn Baby Boy Name, Shares Cute Picture)

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. गीता बसरा ने अपनी दूसरी संतान यानी अपने बेटे की…

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. गीता बसरा ने अपनी दूसरी संतान यानी अपने बेटे की पहली तस्वीर बेटी हिनाया के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है और बेटे का नाम भी एनाउंस किया है. ये है हरभजन सिंह और गीता बसरा के बेटे का नाम…

हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा 10 जुलाई 2021 को दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म से पहले हरभजन सिंह और गीता बसरा ने बेटी हिनाया के साथ सोशल मीडिया पर एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी के हाथों में एक टीशर्ट थी और उस पर लिखा था ‘soon to be big sister’ यानी ‘जल्दी ही बड़ी बहन बनने वाली हूं’, ये तस्वीर फैन्स को बहुत पसंद आई थी.

फिर 10 जुलाई 2021 को गीता बसरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें झूले पर एक टैडबेयर, बेबी के कपड़े और बलून था और बलून के फूटते ही ‘Its A Boy’ लिखा हुआ मिलता है. गीता बसरा का ये क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

अब गीता बसरा ने अपनी बेटी हिनाया के साथ न्यूबॉर्न की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, साथ ही अपने बेटे का नाम भी एनाउंस किया है. इस क्यूट तस्वीर में हरभजन और गीता बसरा की बेटी हिनाया अपने छोटे भाई को गोद में लिए हुए नजर आ रही है, लेकिन तस्वीर में न्यूबॉर्न बेबी का चेहरा नहीं नज़र आ रहा है. गीता बसरा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हीर के वीर से परिचय करा रही हूं… जोवान वीर सिंह प्लाहा…’ गीता बसरा के इस कैप्शन से साफ़ पता चलता है कि हरभजन सिंह और गीता बसरा ने अपने बेटे का नाम जोवान वीर सिंह रखा है. आपको ये भी बता दें कि हरभजन सिंह का पूरा नाम ‘हरभजन सिंह प्लाहा’ है, इसलिए बेटे के नाम के आगे भी प्लाहा लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा बन गई हैं इंडिया की यंगेस्ट बेबी इंफ्लुएंसर, तारा की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Jay Bhanushali And Mahhi Vij Daughter Tara Becomes The Youngest Baby Influencer In India, Her Latest Pictures Will Drive You Crazy)

आपको हरभजन सिंह और गीता बसरा के बेटे का नाम कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli