पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. गीता बसरा ने अपनी दूसरी संतान यानी अपने बेटे की पहली तस्वीर बेटी हिनाया के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है और बेटे का नाम भी एनाउंस किया है. ये है हरभजन सिंह और गीता बसरा के बेटे का नाम…
हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा 10 जुलाई 2021 को दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म से पहले हरभजन सिंह और गीता बसरा ने बेटी हिनाया के साथ सोशल मीडिया पर एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी के हाथों में एक टीशर्ट थी और उस पर लिखा था ‘soon to be big sister’ यानी ‘जल्दी ही बड़ी बहन बनने वाली हूं’, ये तस्वीर फैन्स को बहुत पसंद आई थी.
फिर 10 जुलाई 2021 को गीता बसरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें झूले पर एक टैडबेयर, बेबी के कपड़े और बलून था और बलून के फूटते ही ‘Its A Boy’ लिखा हुआ मिलता है. गीता बसरा का ये क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
अब गीता बसरा ने अपनी बेटी हिनाया के साथ न्यूबॉर्न की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, साथ ही अपने बेटे का नाम भी एनाउंस किया है. इस क्यूट तस्वीर में हरभजन और गीता बसरा की बेटी हिनाया अपने छोटे भाई को गोद में लिए हुए नजर आ रही है, लेकिन तस्वीर में न्यूबॉर्न बेबी का चेहरा नहीं नज़र आ रहा है. गीता बसरा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हीर के वीर से परिचय करा रही हूं… जोवान वीर सिंह प्लाहा…’ गीता बसरा के इस कैप्शन से साफ़ पता चलता है कि हरभजन सिंह और गीता बसरा ने अपने बेटे का नाम जोवान वीर सिंह रखा है. आपको ये भी बता दें कि हरभजन सिंह का पूरा नाम ‘हरभजन सिंह प्लाहा’ है, इसलिए बेटे के नाम के आगे भी प्लाहा लगाया गया है.
आपको हरभजन सिंह और गीता बसरा के बेटे का नाम कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…