Entertainment

‘बालिका वधू’ फेम आसिया काजी ने प्यार की खातिर तोड़ी मजहब की दीवार, एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म के एक्टर संग की शादी (‘Balika Vadhu’ Fame Aasiya Kazi Broke Wall of Religion For Love, Actress Married An Actor of Another Religion)

टीवी शो ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) फेम एक्ट्रेस आसिया काजी (Aasiya Kazi) ने अपने प्यार की मंजिल को पाने के लिए मजहब की दीवार को तोड़ते हुए दूसरे धर्म में शादी रचा ली है. जी हां, आसिया काजी शादी के बंधन में बंध गई हैं और एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म के एक्टर व अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन (Gulshan Nain) संग शादी की है. एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज के साथ बकायदा शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं और उनके चाहने वाले एक्ट्रेस को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

शादी को फोटोज को शेयर करते हुए आसिया ने कैप्शन में लिखा है- ‘हमेशा के लिए अनंत प्यार की नई शुरुआत.’ एक्ट्रेस ने शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर में वो अपने दूल्हे राजा यानी गुलशन नैन के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों गले में वरमाला पहनकर साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: शाका लाका बूम बूम के संजू किंशुक वैद्य ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, मराठी दूल्हा बन गर्ल फ्रेंड संग लिए सात फेरे (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal in a traditional Maharashtrian-style wedding)

दुल्हन बनी आसिया काजी ने अपनी शादी के लिए हैवी गोल्डन कढ़ाई वाला रेड कलर का ट्रेडिशनल लहंगा चुना. इसके साथ उन्होंने माथा पट्टी, सफेद-लाल कुंदन नेकपीस, नथ और झुमके के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने हाथ में कलीरे भी पहने हैं और मिनिमल मेकअप के साथ वो अपने गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, जबकि दूल्हा बने गुलशन ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिया काजी और गुलशन नैन पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में हुई थी. शुरुआत में कहा जा रहा था कि आसिया की फैमिली वाले गुलशन के साथ शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि गुलशन अलग धर्म से हैं, जबकि आसिया मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि दोनों के प्यार के आगे आखिरकार आसिया के परिवार वालों को झुकना पड़ा और वो इस शादी के लिए मान गए, जिसके बाद दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचीं सुरभि ज्योति, सास ने किया ग्रैंड वेलकम, मंदिर के सामने टेका मत्था, वीडियो हुआ वायरल (Surbhi Jyoti reaches Sasural, performs ‘Griha Pravesh’ ceremony, seeks blessings of God with Hubby Sumit)

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो आसिया को ‘बालिका वधू’ के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने ‘माटी की बन्नो’, ‘हिटलर दीदी’, ‘ये है आशिकी’ जैसे कई शोज किए हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. वहीं गुलशन की बात करें तो उन्हें ‘ऑल अबाउट सेक्शन 377’ के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें ‘कैंपस डायरीज’, ‘ओनली फॉर सिंगल्स’, ‘सिक्सर’, ‘फ्रेंड्स: कंडीशन अप्लाई’ जैसे शोज में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli