Categories: TVEntertainment

शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं ‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा, बैकलेस ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की प्रेग्नेंसी अनाउंस (Balika Vadhu fame Neha Marda expecting her first baby after 10 years of marriage, Announces pregnancy flaunting baby bump in backless dress)

टेलीविज़न वर्ल्ड से एक और गुड़ न्यूज़ आ रही है. ‘डोली अरमानों की’ (Doli Armano ki) ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) और ‘देवों के देव महादेव’ (devo ke dev Mahadev) जैसे सीरियल्स के जरिए घर घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) मां बनने वाली हैं. नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद ये खुशखबरी (Neha Marda pregnant) फैंस के साथ शेयर की है. नेहा शादी के दस साल के बाद मां बनने जा रही हैं, इसलिए वे बेबी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

नेहा मर्दा ने पति आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) के साथ अपने मैटरनिटी फोटोशूट से एक शानदार तस्वीर के साथ ये गुड न्यूज़ अनाउंस की. इस तस्वीर में नेहा रेड कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्. आखिरकार भगवान मेरे अंदर आ ही गए. बेबी साल 2023 में आने वाला है.”

इस ड्रेस में नेहा अपना परफेक्ट बेबी बंप फ्लाॅन्ट (Neha Marda flaunts baby bump)कर रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है, वहीं उनके पति भी फाॅर्मल कपड़ों में हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं और कमेंट करके कपल को इस आने वाली खुशी के लिए विश करते नजर आ रहे हैं.

नेहा मर्दा पिछले कुछ महीनों से पटना में रह रही हैं. पिछले महीने भी नेहा मर्दा (Neha Marda) के प्रेग्नेंट होने की खबरें सुर्खियों में आई थीं, लेकिन तब उन्होंने ये कहकर इस न्यूज़ को अफवाह बता दिया था कि ‘मैं 35 साल की हूं और जब मैं 30 साल की थी, तब से मैं बेबी प्लान कर रही हूँ. लेकिन ये चीजें तभी होती हैं जब उन्हें होना होता है. जब भी ऐसा होगा, मैं खुद ये गुड न्यूज़ आप सबके साथ शेयर करूंगी. और इसके एक महीने बाद ही नेहा ने ये खुशखबरी साझा की है.

नेहा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान के साथ शादी की थी. उनकी यह एक अरेंज मैरिज थी. कपल ने हाल ही में शादी के 10 साल पूरे किए हैं. यानी एक्ट्रेस के घर शादी के 10 साल बाद किलकारी गूंजने वाली है और इस बात को लेकर कपल बेहद खुश है.

बता दें कि नेहा मर्दा टीवी के कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रही हैं. उन्हें सबसे ज़्यादा पापुलेरिटी मिली ‘बालिका वधु’ में गहना का रोल निभाकर. इस टीवी शो ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई. इसके अलावा नेहा मर्दा ‘क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में भी काम कर किया है. नेहा को आखिरी बार टीवी शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ में देखा गया था, जहां उनकी जोड़ी दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी के साथ थी.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli