Entertainment

बानी, इश्क दा कलमा की ‘रज्जी’ नेहा बग्गा बनीं दुल्हन, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज संग लिए सात फेरे (Bani, Ishq Da Kalma  fame Neha Bagga ties the knot, Marries long time boyfriend Resty Kambo in an Intimate Ceremony in Shimla)

टीवी एक्ट्रेस, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर नेहा बग्गा ने गुपचुप शादी रचा ली है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज संग सात फेरे सीक्रेटली सात फेरे ले लिए हैं. अब उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. 

नेहा बग्गा (Neha Bagga) और रेस्टी कंबोज (Resty Kambo) ने कल यानी 9 नवंबर को शादी (Neha Bagga ties the knot) रचाई. दोनों ने शिमला में सात फेरे लिए. दोनों ने बेहद इंटिमेट सेरेमनी में शादी रचाई, जिसमें उनकी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स ही शामिल हुए. दोनों ने बिना किसी शोर शराबे के गुपचुप शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें (Wedding pics of Neha Bagga wedding) अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

H

लुक की बात करें तो नेहा बग्गा दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था. हेवी नेकपीस, नथ, मांगटीका, चूड़ा और चेहरे पर मुस्कान के साथ नेहा परफेक्ट ब्राइड (Neha Bagga’s bridal look) लग रही हैं. वहीं दूल्हे राजा ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है और बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

दूल्हा दुल्हन बने नेहा बग्गा और रेस्टी कंबोज मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. एक दूसरे से जीवन भर के बंधन में बंधकर दोनों बेहद खुश लग रहे हैं. तस्वीरों में दोनों एक दूसरे में खोए हुए और रोमांटिक होते दिख रहे हैं. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, फॉरएवर यानी हमेशा के लिए…

नेहा बग्गा और रेस्टी कंबोज 2019 से रिलेशनशिप में हैं. पिछले साल ही रेस्टी ने बेहद रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था. इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा बग्गा और रेस्टी कंबोज की जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट है. दोनों इंस्टाग्राम के लिए एंटरटेनिंग वीडियोज बनाते हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं. नेहा बग्गा की बात करें तो उन्हें ‘इश्क दा कलमा’ में रज्जी रोल के लिए खूब पसंद किया गया था. इसके बाद वह ‘पिया रंगरेज’ में भी नजर आई थीं, लेकिन अब वह यूट्यूबर बन चुकी हैं और उनके ब्लॉग्स खूब पसंद किए जाते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli