वीकेंड पर इस बार ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. दरअसल घरवालों में से अली गोनी और देवोलीना को एक टास्क दिया गया था जिसमें उनको घरवालों से पूछने थे कुछ सवाल, इस टास्क में रूबीना को सबसे पहले बुलाया गया और एक सवाल के जवाब ने रूबीना ने ऐसा कुछ कहा कि खुद सलमान भी हक्के-बक्के रह गए. अली ने रूबीना से पूछा कि क्या आपको लगता है कि सलमान सर एजाज़ को ज़्यादा सपोर्ट करते हैं क्योंकि आपने मीडिया के सामने ये बात कही थी, रूबीना ने पहले तो टालने कि कोशिश की लेकिन जब सबने कहा कि आपने मीडिया की भी कही थी ये बात, तब रूबीना ने कहा कि हां, उन्होंने कहा था क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि एजाज़ को वीकेंड पर लताड़ा नाहीं जाता जबकि हमको काफ़ी सुनाया जाता है. रूबीना ने आगे कहा कि मीडिया ने खुद ये सवाल पूछा था तो इसका मतलब मीडिया को भी ऐसा लगता है. इसलिए मैंने हां में हां मिलाई.
ये सब सुनकर सलमान सन्न रह गए और उन्होंने रूबीना को कहा कि जब-जब एजाज़ ने ग़लतियां कीं उनको भी मैंने समझाया और आप लोगों को भी समझाता हूं. रूबीना ने कहा कि आप खुद कहते हैं कि एजाज़ को आप पहले से जानते हैं और उसके साथ आपने डान्स किया है तो इसलिए मुझे ऐसा लगा.
लेकिन लोगों को भी ये सुनकर काफ़ी झटका लगा कि रूबीना ने सीधे सलमान पर एजाज़ को फ़ेवर करने का आरोप लगा दिया!
Photo Courtesy Instagram
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऐसा कुछ कह…
प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…