वीकेंड पर इस बार ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. दरअसल घरवालों में से अली गोनी और देवोलीना को एक टास्क दिया गया था जिसमें उनको घरवालों से पूछने थे कुछ सवाल, इस टास्क में रूबीना को सबसे पहले बुलाया गया और एक सवाल के जवाब ने रूबीना ने ऐसा कुछ कहा कि खुद सलमान भी हक्के-बक्के रह गए. अली ने रूबीना से पूछा कि क्या आपको लगता है कि सलमान सर एजाज़ को ज़्यादा सपोर्ट करते हैं क्योंकि आपने मीडिया के सामने ये बात कही थी, रूबीना ने पहले तो टालने कि कोशिश की लेकिन जब सबने कहा कि आपने मीडिया की भी कही थी ये बात, तब रूबीना ने कहा कि हां, उन्होंने कहा था क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि एजाज़ को वीकेंड पर लताड़ा नाहीं जाता जबकि हमको काफ़ी सुनाया जाता है. रूबीना ने आगे कहा कि मीडिया ने खुद ये सवाल पूछा था तो इसका मतलब मीडिया को भी ऐसा लगता है. इसलिए मैंने हां में हां मिलाई.
ये सब सुनकर सलमान सन्न रह गए और उन्होंने रूबीना को कहा कि जब-जब एजाज़ ने ग़लतियां कीं उनको भी मैंने समझाया और आप लोगों को भी समझाता हूं. रूबीना ने कहा कि आप खुद कहते हैं कि एजाज़ को आप पहले से जानते हैं और उसके साथ आपने डान्स किया है तो इसलिए मुझे ऐसा लगा.
लेकिन लोगों को भी ये सुनकर काफ़ी झटका लगा कि रूबीना ने सीधे सलमान पर एजाज़ को फ़ेवर करने का आरोप लगा दिया!
Photo Courtesy Instagram
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…