Beauty

ब्यूटी आइडियाज़

एक ख़्वाब जिसे हर आंख ने देखा, एक ख़्याल जो हर दिल में
मुहब्बत बन धड़का… एक नग़मा जिसे हर ज़ुबां ने गुनगुनाया… कभी ठहरे हुए पानी-सी ख़ामोशी लगी उसकी ख़ूबसूरती, तो कभी लहरों की चंचलता… और शबनम के मोती-सा उसका रूप ख़्वाब की ताबीर बन गया. ऐसे ही हुस्न की ख़्वाहिश हमने भी की है आपके लिए, तभी तो ये ब्यूटी आइडियाज़ ले आए हैं आपके लिए.

मेकअप इन फैशन

लिपस्टिक

– 70 का ट्रेंड लौट आया है. डार्क लिप्स आजकल हॉट ट्रेंड है. बेरी, प्लम, ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक सिलेक्ट करें.

–  डार्क लिपस्टिक लगा रही हैं, तो बाकी मेकअप टोन्ड डाउन ही रखें.

–  लिपस्टिक में ब्लर इफेक्ट भी आजकल इन है. इसके लिए होंठों के बीच में लिपस्टिक लगाएं और उंगलियों से उसे पूरे होंठों पर स्मज करें.

–  डार्क शेड आपके होंठों को पतला दिखाते हैं. बेहतर होगा कि लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन कर लें.

–  क्लासिक लुक के लिए डीप रेड कलर की लिपस्टिक लगाकर विंग्ड आईलाइनर और ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं.

–  वॉयलेट लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज़ परफेक्ट लुक देती है.

आईलाइनर

–  ग्राफिक आईलाइनर न्यू हॉट ट्रेंड है.

–  इसके लिए लाइनर को आंखों के बाहर खींचते हुए लगाएं.

–  इस सीज़न विंग्ड आईलाइनर को भी प्ले करने दें डबल रोल यानी अपर  और लोअर लिड को विंग्ड आईलाइनर लुक दें.

–  एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो ज्योमैट्रिक लाइनर ट्राई करें.

ब्राइट आईशैडो

–  आई मेकअप में ब्लैक और ब्राउन अब पुरानी बात हो गई है. न्यू ट्रेंड है कलर पॉपिंग का. ब्राइट ऑरेंज से आइसी ब्लू तक- आप कोई भी ब्राइट आईशैडो सिलेक्ट कर सकती हैं.

–  आईलिड पर पहले व्हाइट या न्यूड शेड का प्राइमर अप्लाई करें. इससे कलर पॉपिंग का इफेक्ट ज़्यादा दिखाई देगा.

–  आईशैडो का वही शेड लोअर आई लैशेज पर यूज़ करें. ख़ूबसूरत स्मोकी इफेक्ट मिलेगा.

–  आईशैडो को और ज़्यादा इंटेंसिफाई करने के लिए उसी कलर का लाइनर अप्लाई करें.

–  आई मेकअप में थोड़ा शिमर एंड शाइन ऐड करें. इससे आंखों को ग्लैमरस लुक मिलेगा.

फॉर स्मोकी लुक

–  स्मोकी लुक ऑलटाइम ट्रेंडी लुक है.

–  इसके लिए कॉटन बड (ईयर बड) से काजल को आईलिड पर रब करें. अब जो लिप पेंसिल आप लिप पर अप्लाई करेंगी, उसी लिप पेंसिल को काजल पर हल्का-सा रब करें और कॉटन बड से स्मज कर दें.

–  शिमर्स इस सीज़न में इन हैं. अगर पार्टी लुक चाहती हैं, तो शिमरी स्मोकी आईज़ क्रिएट करें. इसके लिए आई मेकअप को स्मोकी इफेक्ट देने के बाद शिमर ऐड करें.

नेल आर्ट

–  परफेक्ट नेलपॉलिश आपका मूड बदल सकता है और ये बात शोधों में भी साबित हो चुकी है. तो क्यों न नेलपॉलिश को भी नया ट्विस्ट दें. नेल आर्ट ट्राई करें, जो आजकल काफ़ी ट्रेंड में भी है.

–  लाइट कलर की नेलपॉलिश अप्लाई करें. टूथपिक से कंट्रास्ट कलर की नेलपॉलिश से डॉट्स बनाकर पोल्का डॉट्स का इफेक्ट दें.

–  नेलपॉलिश अप्लाई करके कॉर्नर पर ग्लिटर स्प्रेड करके ग्लिटरी इफेक्ट दें.

–  मार्कर या ब्रश से स्ट्राइप्स बनाएं. ये ईज़ी और क्विक नेल आर्ट ट्रिक है.

–  आप चाहें तो हर नेल को अलग-अलग ब्राइट कलर से पेंट कर सकती हैं.

आईशैडो सिलेक्शन

–  अगर आपकी आंखों का रंग डार्क ब्राउन है, तो ब्रॉन्ज, कॉपर या ब्राउन आईशैडो सिलेक्ट करें. ग्लैमरस लुक के लिए ग्रीन चुनें.

–  अगर आपकी आंखों का रंग ब्लैक है, तो आप कोई भी शेड सिलेक्ट कर सकती हैं. ब्राउन, सॉफ्ट गोल्ड या ग्रे आईशैडो आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे.

–  अगर आपकी ब्लू आईज़ हैं तो आप टरकॉयज़, सिल्वर, फुशिया जैसे डार्क शेड्स अप्लाई करें.

–  अगर आईशैडो पर ज़्यादा ख़र्च करना नहीं चाहतीं, तो पाउडर आईशैडो ख़रीदें. ये सस्ते तो होते ही हैं, इनके एक कॉम्पैक्ट में एक साथ कई शेड और हाइलाइटर भी शामिल होते हैं.

–  अगर आप जल्दी में हैं, तो आईशैडो स्टिक आपके लिए पऱफेक्ट होगा. ये लगाने में आसान होता है और ज़्यादा महंगा भी नहीं होता.

–    आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो, तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.

– श्रेया तिवारी

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रुपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नेटिजेंस ने की मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग (Netizens Demand Mumbai Police To Take Action As Rupali Ganguly Flouts Traffic Rules )

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…

September 22, 2024

शादी और मां बनने के बाद मैंने और भी ज़्यादा काम किया- करीना कपूर खान ने किया खुलासा (Kareena Kapoor Says She Has Worked ‘More’ After Her Marriage, Becoming A Mother)

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…

September 22, 2024

अभिनेत्री करीना कपूर खानचा वाढदिवस, पाहा तिचा स्टायलिश अंदाज (Kareena Kapoor Khan 44th birthday)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…

September 21, 2024
© Merisaheli