दुनिया के हर माता-पिता अपने बच्चे को वो सारी सुख-सुविधाएं देना चाहते हैं, जो उन्हें चाहिए. बच्चों की सुरक्षा से लेकर उनके हर छोटे-बड़े काम में भी वे बच्चों से ज़्यादा ख़ुद सम्मिलित रहते हैं. कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि बच्चे को अपने बारे में उतना नहीं पता होता, जितना पैरेंट्स को होता है. आपका प्यार-दुलार और हर काम में बच्चे की मदद करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका हर पल साये की तरह उसके आगे-पीछे घूमना और हर काम में उसकी मदद करना, उसके हर छोटे-बड़े फैसले लेना, उसकी पसंद-नापसंद निश्चित करना आदि आपके बच्चे को कमज़ोर कर देता है. आपको पता नहीं चलता, लेकिन आपकी यही आदत बच्चे को मानसिक रूप से कभी बड़ा नहीं होने देती. अतः इससे बचिए.
आप अगर अपने बच्चे का समुचित विकास चाहते हैं, तो बहुत ज़रूरी है कि उसे अपना रिमोट कंट्रोल मत बनाइए. उदाहरण के लिए, बच्चा आज अपने दोस्तों के साथ खेलने जाएगा या नहीं, उसे डिनर में आपकी फेवरेट डिश ही खानी पड़ेगी, कपड़े आपके अनुसार पहने, हेयरस्टाइल आदि. ये सब शुरुआती बातें हैं, जिनसे आपको बचना पड़ेगा.
बच्चे के गिरने पर झट से उसे उठा लेना, दोस्तों से झगड़ा होने पर बच्चे की तरफदारी करना जैसी बातें बच्चे को कमज़ोर बना देती हैं और बच्चा आप पर पूरी तरह निर्भर हो जाता है. ये उसके विकास के लिए उचित नहीं है.
बॉडीगार्ड की तरह बच्चे के आसपास रहना बंद करें. उसे इन छोटी-मोटी मुश्किलों से ख़ुद जूझने दें. इससे धीरे-धीरे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
आमतौर पर देखा गया है कि विदेशों में बच्चे जल्दी आत्मनिर्भर हो जाते हैं, लेकिन भारतीय परिवेश में ऐसा नहीं है. उदाहरण के लिए, दसवीं के बाद बच्चे को साइंस लेना चाहिए, आर्ट्स या कॉमर्स ये उनके माता-पिता ही निश्चित करते हैं. इसी तरह बड़े होकर उसे इंजीनियर या डॉक्टर बनना है, ये भी पैरेंट्स ही निश्चित करते हैं.
बड़े होने पर बच्चों की राय जानें और उसके अनुसार ही चलें. भूलकर भी अपनी राय उन पर न थोपें. इससे बच्चे के मन में आपके प्रति ग़लत धारणा बस जाती है.
कई बार आपने भी ऐसे बच्चों को देखा होगा, जो कम उम्र में ही बड़ों की तरह पेश आते हैं, कहीं जाने पर माता-पिता के साथ बैठे रहते हैं, दूसरे बच्चों के साथ मिक्सअप नहीं होते. हो सकता है, ऐसे बच्चों को देखकर आपको एक पल के लिए ख़ुशी हो, लेकिन आप क्या ये जानते हैं कि ऐसे बच्चों के पैरेंट्स उनकी मासूमियत से खिलवाड़ कर रहे होते हैं. उन्हें अपनी तरह से ज़िंदगी जीने की आज़ादी न देकर वो अपने जिगर के टुकड़े का बचपन ख़त्म कर रहे होते हैं.
बच्चों से उनका बचपन मत छीनिए. उन्हें बचपन की मासूमियत और शरारतों का आनंद लेने दीजिए.
ये सच है कि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं, लेकिन हर समय अपने बच्चे के लिए साफ़-सफ़ाई करना, उसे बाहर दूसरे बच्चों के साथ पार्क में खेलने से रोकना, बारिश में दूसरे बच्चों की तरह उसे कागज़ की नाव बनाने व पानी में चलाने से मना करना, शाम होते ही घर के अंदर आने के लिए प्रेशर डालना, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनाना आदि बातें बच्चे के लिए गले की फांस बन जाती हैं. वो आपकी बात मान तो लेता है, लेकिन मन ही मन परेशान रहता है. आपका ज़रूरत से ज़्यादा देखभाल करना उसे चिड़चिड़ा और भविष्य में कमज़ोर बना सकता है.
अपनी इस आदत को बदलिए और बच्चे को खुलकर सांस लेने दीजिए.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…