मैं मेकअप निकालने का सही तरीका जानना चाहती हूं, ताकि त्वचा को नुक़सान पहुंचे बिना मेकअप पूरी तरह से निकल जाए.
-प्रिया सोनी, नई दिल्ली
आप जितनी सावधानी से मेकअप लगाती हैं, उतनी ही सावधानी मेकअप निकालते समय भी बरतनी चाहिए. कई बार ग़लत तरी़के से मेकअप उतारने से त्वचा खुरदुरी हो जाती है. आइए, जानते हैं मेकअप उतारने की सही विधि.
* आई मेकअप
सबसे पहले आई मेकअप हटाएं. इसके लिए कॉटन बॉल में आई मेकअप रिमूवर लगाकर हल्के हाथ से मेकअप निकालें.
आंखों से वॉटरप्रूफ़ मस्कारा छुड़ाने के लिए जेंटल बेबी ऑयल, शैंपू या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें.
आंखों के आसपास की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है इसलिए आई मेकअप उतारने के लिए टिशू या टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल न करें, न ही इसे रगड़कर छुड़ाने की कोशिश करें.
* फेस मेकअप
मेकअप उतारने के लिए हमेशा अल्कोहल फ्री, नॉन-सोपी और जेंटल मेकअप रिमूवर या क्लींज़र का ही इस्तेमाल करें. इससे त्वचा को नुक़सान पहुंचने का डर नहीं रहता.
चेहरे से फ़ाउंडेशन हटाने के लिए कॉटन बॉल में मेकअप रिमूवर या क्लींज़र लगाकर धीरे-धीरे पूरे चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें.
* लिप मेकअप
लिप मेकअप हटाने के लिए होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और फिर कॉटन बॉल या टिशू पेपर से होंठों को साफ़ करें.
लिपस्टिक छुड़ाने के लिए होंठों पर कोल्ड क्रीम लगाएं. इसे दो मिनट रखें, फिर पोंछ दें.
लिप मेकअप हटाने के तुरंत बाद होंठों पर मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.
* ब्यूटी अलर्ट
मेकअप लगाकर सोने की ग़लती न करें. इससे त्वचा खुलकर सांस नहीं ले पाती और खुरदुरी हो सकती है.
मेकअप को रगड़कर न छुड़ाएं, इससे त्वचा को नुक़सान हो सकता है.
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…