Beauty

ब्यूटी प्रॉब्लमः घर पर कैसे करें ब्लीच?(Beauty Problems: How To apply Bleach At Home)

पार्लर में ब्लीच कराने में बहुत पैसे ख़र्च हो जाते हैं. कृपया मुझे घर पर ब्लीच करने का तरीक़ा बताएं.
नेहा अग्रवाल, जयपुर

आप घर पर आराम से ब्लीच कर सकती हैं. ब्लीच करने से न सिर्फ चेहरा सुंदर दिखता है, बल्कि दाग़-धब्बे भी हल्के हो जाते है और मिनटों में चेहरे पर चमक आ जाती है. यदि आप पैसे और समय बचाना चाहती  हैं तो घर पर ब्लीच कर सकती हैं. इसके लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें.

स्टेप 1
सबसे पहले बालों को पीछे अच्छी तरह बांध लें. रबड़ बैंड या क्लचर से आप बालों को पीछे बांध सकती हैं. एक भी बाल चेहरे पर नहीं आना चाहिए, नहीं तो वो ब्लीच हो जाएगा.
स्टेप 2
ब्लीचिंग करके से पहले चेहरे की सफ़ाई करना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए चेहरे पर क्लींज़िंग मिल्क लगाकर थोड़ी देर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. फिर कॉटन बॉल से चेहरा पोंछ लें. चेहरे की धूल-मिट्टी साफ़ हो जाएगी.
स्टेप 3
अब एक बाउल में 1 चम्मच ब्लीच और एक चौथाई एक्टीवेटर पाउडर मिलाएं. कभी-कभी ब्लीच में ही एक्टीवेटर पाउडर मिला होता है.
स्टेप 4
ब्लीच को ब्रश या उंगली की सहायता से अच्छी तरह मिलाएं.
स्टेप 5
अब ब्रश या उंगली की मदद से चेहरे, गले और गले के थोड़ा नीचे ब्लीच लगाएं.
स्टेप 6
आंखों पर कॉटन बॉल्स रखकर ऊपर से थोड़ा-सा गुलाबजल डालें.
स्टेप 7
15 मिनट तक आंखों को बंद करके रिलैक्स करें. आप चाहें तो इस दौरान अपनी पसंद का म्यूज़िक सुन सकती हैं.
स्टेप 8
अब एक बाउल में पानी लें और कॉटन को पानी में डुबोकर चेहरे से ब्लीच को अच्छी तरह साफ़ कर लें.
स्टेप 9
फिर चेहरे पर पानी स्प्रे करें और साफ़ कपड़े से पोछें.
स्टेप 10
अब चेहरे पर फ्रूट फेस पैक लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. फेस पैक के अलावा आप क्रीम से भी चेहरे का मसाज कर सकती हैं.
[amazon_link asins=’B00QF7FOPS,B00QF7FE2G,B00G4UDLFG,B0045MHWGE’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1d20879c-b007-11e7-a846-77d76a379f65′]

ये भी पढ़ेंः 10 फेस पैक्स खिली-खिली व बेदाग़ त्वचा के लिए

ध्यान रखें
. त्वचा में जलन होने पर ब्लीच के मिश्रण में क्रीम की मात्रा बढ़ाएं. बहुत ज़्यादा जलन होने पर ठंडे पानी से धोएं.
. आंखों के आसपास ब्लीच ग़लती से भी न लगाएं.
. अच्छे ब्रांड का ही ब्लीच ख़रीदें.
. अगर चेहरे पर ताज़ा चोट लगी हो, कटा या जला हो तो ब्लीच न करें.

ये भी पढ़ेंः घर बैठे पाएं गोरी, जवां व खिली-खिली त्वचा

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023

मला पूर्वी पुरस्कार सोहळ्यात नाकारलं जायचं, पण अनुपमाने मला सर्व दिलं… अभिनेत्री रुपाली गांगुली मिळालेल्या यशावर व्यक्त  (‘I Used To Be Ignored At Award Functions, Anupamaa Changed My Whole Life…’ Says Rupali Ganguly)

अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…

September 11, 2023
© Merisaheli