Categories: FILMEntertainment

एवरग्रीन रेखा की तरह करेंगी मेकअप तो हमेशा दिखेंगी खूबसूरत (Beauty Secrets Of Bollywood Actress Rekha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. हर महिला ये जानना चाहती है कि आखिर रेखा हमेशा इतनी खूबसूरत कैसे नज़र आती हैं. रेखा का साड़ी पहनने का अंदाज़, उनकी मखमली आवाज़, उनका मेकअप सबकुछ ख़ास होता है. यदि आप भी हैं एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती की दीवानी, तो ट्राई कीजिए उनके मेकअप टिप्स और आप भी बन जाइए एवरग्रीन रेखा की तरह ब्यूटीफुल. हम आपको बता दें कि गॉर्जियस रेखा अपना मेकअप ख़ुद करती हैं इसलिए आप भी अपना मेकअप ख़ुद कर सकती हैं.

एक्ट्रेस रेखा का आई मेकअप
एक्ट्रेस रेखा आई मेकअप के लिए ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल नहीं करतीं, फिर भी उनकी आंखें बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं. क्या आप जानती हैं इसकी वजह? चलिए, हम आपको बताते हैं.

  • रेखा की खूबसूरत आंखो का राज़ है फॉल्स आईलैशेज यानी नकली आईलैशेज, इससे उनकी आंखें बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं. यदि आप फॉल्स आईलैशेज नहीं लगाना चाहती हैं, तो मस्कारा ज़रूर लगाएं. ऐसा करने के आपकी आंखें भी खूबसूरत नज़र आने लगेंगी.
  • रेखा लोअर आईलिड पर अक्सर ब्लैक की बजाय व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करती हैं. इससे उनकी आंखें बड़ी और खूबसूरत नज़र आती हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

एक्ट्रेस रेखा का लिप मेकअप
आपने एक्ट्रेस रेखा को हमेशा बोल्ड लिप कलर में ही देखा होगा. उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ बोल्ड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. आप भी रेखा का लिप मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

  • रेखा हमेशा बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाती हैं, इसकी एक वजह ये है कि वो आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर्स का इस्तेमाल करती हैं. आप भी जब मेकअप करें तो लिप या आई मेकअप में से किसी एक को ही हाईलाइट करें. दोनों को हाईलाइट करने से मेकअप लाउड दिखता है.
  • लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को आउटलाइन करना न भूलें, ऐसा करने से होठों का शेप खूबसूरत दिखता है और लिपस्टिक फैलने का टेंशन भी नहीं रहता है.

यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)

एक्ट्रेस रेखा की फ्लॉलेस स्किन
किसी भी चेहरे पर मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब आपकी स्किन अच्छी हो.एक्ट्रेस रेखा अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखती हैं. आप भी रेखा की तरह फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं.

  • फ्लॉलेस स्किन अपनी स्किन का ख़ास ध्यान रखती हैं. इसके लिए वो सीटीएम फॉर्मूला अपनाती हैं यानी अपनी स्किन की हमेशा क्लीजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करती हैं. ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी नज़र आती है और मेकअप करने के बाद चेहरा और खूबसूरत नज़र आता है.
  • स्किन को हाइड्रेटेड रखने यानी त्वचा की नमी बनाए रखने से लिए रेखा रोज़ कम से कम दस ग्लास पानी ज़रूर पीती हैं.
  • हेल्दी स्किन और फिट बॉडी के लिए रेखा नियमित रूप योग और मेडिटेशन भी करती हैं, आप भी ऐसा कर सकती हैं.
Kamla Badoni

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli