कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को उनके फैंस और फिल्म क्रिटिक्स ने हाथों हाथ लिया था. दोनों ने वाकई इस फिल्म में शानदार काम किया था, जिसके बाद दोनों ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इसी के चलते दोनों कॉफी विद करण सीजन 7 में साथ पहुंचे थे, जहां कियारा ने शहीद को लेकर ऐसा बयान दिया कि आपको हैरानी होगी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें शाहिद की एक हरकत इतनी बुरी लगी थी कि उन्होंने शाहिद को थप्पड़ मारने की सोच ली थी और जब ये बात करण को पता चली तो उन्होंने कियारा का साथ देते हुए खुद भी ऐसा करने की बात कही. आइए जानते हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच.
इस वजह से ठनका था कियारा का माथा – करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के हर सीजन में बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा कई ऐसे खुलासे और बयान सामने आते हैं, जिससे कई सेलेब्स के बीच का प्यार दोस्ती और दुश्मनी का साफ साफ इशारा दर्शकों को मिल जाता है. कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की दोस्ती कबीर सिंग के दौरान काफी अच्छी हो गई थी और उनकी केमिस्ट्री को भुनाने के लिए जब इन दोनों एक्टर्स को कॉफी विद करण सीजन 7 में साथ बुलाया गया, जहां कियारा ने बताया कि ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग का ये मेरा तीसरा या चौथा दिन था और मुझे आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया, क्योंकि इस बात पर चर्चा हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे, जिस वजह से मुझे शाहिद पर गुस्सा आ गया था.”
करण ने की कियारा की तरफदारी – इस बात पर करण जौहर ने भी कियारा का सपोर्ट करते हुए कहा की “अगर मुझे जूते पर चर्चा के लिए 8 घंटे इंतजार करने के लिए कहा जाता, तो मैं भी थप्पड़ मार देता।” इस बात पर शाहिद सिर्फ हंसने के अलावा कुछ नहीं कर सके. वैसे आपको बता दें कि ये सब कियारा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कही थी. असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे की फिल्मों पर उन्हें खूब सपोर्ट करते आए हैं.
शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ पर कियारा ने किया था दिल छूने वाला पोस्ट – कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था – “मेरे प्यारे एसके, तुम बहुत स्पेशल हो, तुम्हें अर्जुन बना देखना किसी जादू से कम नहीं है. तुमने कमाल कर दिया है, मेरी शुभकामनाएं पूरी टीम के साथ हैं.” वहीं शाहिद ने भी किया था खास अंदाज में रिएक्ट.
तू मेरी बंदी है – कियारा के पोस्ट का शाहिद ने कबीर सिंह के अंदाज में जवाब दिया था. शाहिद ने कियारा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – मेरी प्यारी प्रीति तुम्हारे शब्द हमेशा कबीर के दिल में रहेंगे. तू मेरी बंदी है. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की थी. उनके इस पोस्ट पर दोनों के फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…