Categories: TVEntertainment

इस वजह से टूट गई थी ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की सगाई, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग (Because of This Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya had Broken Her Engagement, You Will Be Shocked to Know)

टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भला कौन नहीं जानता हैं. प्रीता के किरदार के लिए घर-घर में फेमस श्रद्धा आर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज़ और दिलकश अदाओं के फैन्स कायल हैं. शादी के बाद से श्रद्धा अक्सर अपने पति राहुल नागल के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन आप जानते हैं कि राहुल नागल की दुल्हनियां बनने से पहले उनकी किसी से सगाई हो चुकी थी, जो किसी वजह से टूट गई. इसके अलावा उन्हें किसी से प्यार भी हुआ था, लेकिन वो रिश्ता भी जल्द ही खत्म हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, साल 2015 में श्रद्धा आर्या ने एनआरआई जयंत के साथ सगाई की थी, लेकिन शादी के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही यह रिश्ता खत्म हो गया. बताया जाता है कि श्रद्धा और उनके मंगेतर के बीच सब ठीक नहीं था. कुछ मुद्दों को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुआ था और दोनों ने अपनी सगाई तोड़कर अलग होने का फैसला कर लिया. माना जाता है कि तालमेल ठीक से न बैठ पाने की वजह से दोनों ने सगाई तोड़ ली थी. यह भी पढ़ें: भगवा रंग की छोटी-सी ड्रेस में मौनी रॉय ने दिए जमकर पोज़, तो बोले लोग- मैडम कलर तो देखकर पहना करो, आपको पता नहीं है क्या ये ‘भगवा रंग’ है… (Mouni Roy Shares New Pictures In Short Orange Dress From Abu Dhabi Holiday, Fans Say- Madam Colour Toh Dekh Kar Pahna Karo, Aapko Pata Nahi Kya Ye ‘Bhagwa Rang’ Hai)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सगाई टूटने के बाद श्रद्धा आर्या को एंटरप्रेन्योर और वकील आलम सिंह मक्कड़ से प्यार हुआ था. दोनों के प्यार के किस्से इसलिए भी जगजाहिर हैं, क्योंकि दोनों ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में भी हिस्सा लिया था. शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आलम ने एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ भी किया था. दोनों की लव स्टोरी को देख फैन्स को भी लगा था कि दोनों अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और ‘नच बलिए’ शो के खत्म होने के साथ ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वो कहते हैं ना कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं, तभी तो सगाई टूटने और प्यार में ब्रेकअप के बाद आखिरकार राहुल नागल में उन्हें अपना सच्चा हमसफर मिला. एक्ट्रेस ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ 16 नवंबर 2021 को सात फेरे लिए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने आखिर तक अपने पति का चेहरा सबसे छुपा कर रखा था और शादी के बाद उन्होंने तस्वीरें शेयर कर अपने पति की झलक दिखाई थी. यह भी पढ़ें: निया शर्मा से लेकर साक्षी तंवर तक, सांवले रंग के बावजूद टीवी पर खूब पॉपुलर हुईं ये अभिनेत्रियां (From Nia Sharma to Sakshi Tanwar, These Actresses Became Very Popular on TV Despite Their Dark Complexion)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते कई सालों से वो बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नज़र आने वाली हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- वेदना (Short Story- Vedna)

"मांजी मैं भी गर्व से सिर ऊंचा करती, आंसुओं के समंदर को पी जाती, अपने…

September 16, 2023

गणेशोत्सवातील आरत्या कुणी रचल्या? त्या मागची गोष्ट काय? याचा उलगडा करणारा वेगळा कार्यक्रम (A Special Program Explaining The Stories Behind Various Prayers Of Ganeshotsav Will Telecast Soon)

गणपती बाप्पाच्या आगमनासाठी आता अवघे काही दिवस उरले आहेत. भक्तीमय वातावरणाने भारावून टाकणारे हे १०…

September 16, 2023

इनके कहने पर ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण ने किया मां का रोल, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुईं इसके लिए राजी (Deepika Padukone Played Role of Mother in ‘Jawan’, Actress told How She agreed for This)

फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जबरदस्त केमेस्ट्री ने दर्शकों की खूब…

September 16, 2023
© Merisaheli