FILM

इस वजह से पड़ी थी सलमान खान और संजय लीला भंसाली की दोस्ती में दरार, एक्टर ने किया खुलासा (Because of This There Was a Rift in Friendship Between Salman Khan and Sanjay Leela Bhansali, Actor Revealed)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का सिक्का चलता है. जी हां, अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सल्लू मियां सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान के करियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में सूरज बड़जात्या और संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर्स का बड़ा हाथ रहा है. सलमान खान जहां अब भी सूरज बड़जात्या के साथ जुड़े हुए हैं तो वहीं करीब 24 साल से उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ कोई काम नहीं किया है, जबकि एक ऐसा दौर था जब सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच गहरी दोस्ती हुआ करती थी, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों की इस दोस्ती में दरार कैसे पड़ी? दरअसल, इसका खुलासा खुद एक्टर ने हाल ही में किया है.

भले ही संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने सालों से एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है, लेकिन आज भी दोनों बेहद गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने दोस्ती के बीच दरार पड़ने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि डायरेक्टर काफी गुस्सैल हैं और वो अक्सर गुस्से में आकर चीज़ें फेंकने लगते थे. यह भी पढ़ें: जब नीलाम हुआ था सलमान खान का तौलिया, खरीदने के लिए फैन ने चुकाए थे करोड़ों रुपए (When Salman Khan’s towel was Auctioned, Fan Had Paid Crores of Rupees to Buy It)

आपको बता दें कि सलमान खान को सूरज बड़जात्या ने ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर हीरो लॉन्च किया था और इस फिल्म ने रातों-रात उनकी किस्मत बदल दी. इसके बाद उन्होंने सूरज बड़जात्या के साथ ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में कीं, जबकि संजय लीला भंसाली के साथ सल्लू मियां ने ‘खामोशी’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्में कीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली और सलमान खान ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ काम करने वाले थे, लेकिन तब तक सलमान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हो चुका था. ऐसे में सलमान खान चाहते थे कि भंसाली अपनी फिल्म में उनके अपोज़िट कैटरीना कैफ को कास्ट कर लें, पर भंसाली ने इससे इनकार कर दिया. कहा जाता है कि यहीं से दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई. इसके बाद से सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने सालों तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया.

हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने सूरज बड़जात्या से बात करते हुए बताया कि संजय लीला भंसाली सेट पर अपना आपा खो देते थे और गुस्से में चिल्लाना शुरु कर देते थे. एक्टर ने कहा कि उस दौरान वो भंसाली को सलाह देते थे कि वे सूरज बड़जात्या के साथ कुछ समय बिताएं और उनसे शांत रहना सीखें. यह भी पढ़ें: मारपीट करने से लेकर फोन करके परेशान करने तक, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर लगाए थे ये आरोप (Aishwarya Rai Made These Allegations on Salman Khan After Breakup)

एक किस्सा बताते हुए सलमान ने कहा कि एक बार जब सेट पर भंसाली चिल्ला रहे थे और गुस्से में चीजों को यहां-वहां फेंक रहे थे, तब मैंने उनसे कहा कि जाओ और सूरज के साथ थोड़ा समय बिताओ. खैर, सल्लू मियां की मानें तो भंसाली को गुस्सा बहुत आता है, लेकिन सलमान का गुस्सा भी किसी से छुपा नहीं है. कई मौकों पर सल्लू मियां को पब्लिकली गुस्सा होते हुए देखा जा चुका है. हालांकि सलमान ने सूरज बड़जात्या की तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि वो कभी भी एक्टर्स और कलाकारों पर चिल्लाते नहीं हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सारा अली खान- हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसे देश में रहते हैं… (Sara Ali Khan- Hum Bhagyshali Hain, Jo Aise Desh Mein Rahte Hain…)

‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…

September 6, 2024

ऋषि कपूर यांना दिलेले वचन पाळण्यासाठी सलमान खानची एक्स गर्लफ्रेंड करते प्रयत्न,गले २० वर्ष राज किरण यांना घेतेय शोध (Somy Ali Has Spent 20 Years Trying To Find Actor Raj Kiran, Shares A Long Post)

'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…

September 6, 2024

सत्य घटनेवर आधारित ‘मानवत मर्डर्स’ या वेब सीरिजचा ट्रेलर रिलीज (Trailer Release Of Sai Tamhankars New Web Series Humanat Murders)

सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…

September 6, 2024

औषधीय गुणों से भरपूर पीच (Surprising Health Benefits Of Peach)

पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…

September 6, 2024

ऑपरेशननंतर सलमान खानने लगेचच सुरु केलं बिग बॉस २ चं शूटिंग सुरू (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18)

बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…

September 6, 2024
© Merisaheli