बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का सिक्का चलता है. जी हां, अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सल्लू मियां सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान के करियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में सूरज बड़जात्या और संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर्स का बड़ा हाथ रहा है. सलमान खान जहां अब भी सूरज बड़जात्या के साथ जुड़े हुए हैं तो वहीं करीब 24 साल से उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ कोई काम नहीं किया है, जबकि एक ऐसा दौर था जब सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच गहरी दोस्ती हुआ करती थी, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों की इस दोस्ती में दरार कैसे पड़ी? दरअसल, इसका खुलासा खुद एक्टर ने हाल ही में किया है.
भले ही संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने सालों से एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है, लेकिन आज भी दोनों बेहद गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने दोस्ती के बीच दरार पड़ने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि डायरेक्टर काफी गुस्सैल हैं और वो अक्सर गुस्से में आकर चीज़ें फेंकने लगते थे. यह भी पढ़ें: जब नीलाम हुआ था सलमान खान का तौलिया, खरीदने के लिए फैन ने चुकाए थे करोड़ों रुपए (When Salman Khan’s towel was Auctioned, Fan Had Paid Crores of Rupees to Buy It)
आपको बता दें कि सलमान खान को सूरज बड़जात्या ने ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर हीरो लॉन्च किया था और इस फिल्म ने रातों-रात उनकी किस्मत बदल दी. इसके बाद उन्होंने सूरज बड़जात्या के साथ ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में कीं, जबकि संजय लीला भंसाली के साथ सल्लू मियां ने ‘खामोशी’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्में कीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली और सलमान खान ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ काम करने वाले थे, लेकिन तब तक सलमान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हो चुका था. ऐसे में सलमान खान चाहते थे कि भंसाली अपनी फिल्म में उनके अपोज़िट कैटरीना कैफ को कास्ट कर लें, पर भंसाली ने इससे इनकार कर दिया. कहा जाता है कि यहीं से दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई. इसके बाद से सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने सालों तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने सूरज बड़जात्या से बात करते हुए बताया कि संजय लीला भंसाली सेट पर अपना आपा खो देते थे और गुस्से में चिल्लाना शुरु कर देते थे. एक्टर ने कहा कि उस दौरान वो भंसाली को सलाह देते थे कि वे सूरज बड़जात्या के साथ कुछ समय बिताएं और उनसे शांत रहना सीखें. यह भी पढ़ें: मारपीट करने से लेकर फोन करके परेशान करने तक, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर लगाए थे ये आरोप (Aishwarya Rai Made These Allegations on Salman Khan After Breakup)
एक किस्सा बताते हुए सलमान ने कहा कि एक बार जब सेट पर भंसाली चिल्ला रहे थे और गुस्से में चीजों को यहां-वहां फेंक रहे थे, तब मैंने उनसे कहा कि जाओ और सूरज के साथ थोड़ा समय बिताओ. खैर, सल्लू मियां की मानें तो भंसाली को गुस्सा बहुत आता है, लेकिन सलमान का गुस्सा भी किसी से छुपा नहीं है. कई मौकों पर सल्लू मियां को पब्लिकली गुस्सा होते हुए देखा जा चुका है. हालांकि सलमान ने सूरज बड़जात्या की तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि वो कभी भी एक्टर्स और कलाकारों पर चिल्लाते नहीं हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…