बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के प्यार के किस्से आज भी बॉलीवुड की गलियारों में मशहूर हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी काफी फेमस हुआ करती थी. दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत 1997 में हुई थी, तब सलमान खान सुपरस्टार बन चुके थे, जबकि ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिशों में जुटी हुई थीं. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान और ऐश की जोड़ी नज़र आई थीं और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई थीं, लेकिन फिर वक्त के साथ-साथ दोनों के बीच चीज़ें बिगड़ने लगीं और नौबत ब्रेकअप तक आ गई. ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने मारपीट करने से लेकर फोन करके परेशान करने तक कई आरोप सलमान खान पर लगाए थे. आइए जानते हैं.
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म के सेट से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. इसके बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा और गॉसिप की गलियारों में दोनों की लव स्टोरी के किस्से मशहूर होने लगे. हालांकि दोनों के प्यार को न जाने किसकी नज़र लग गई और बहुत ही खराब मोड़ पर आकर दोनों की यह प्रेम कहानी खत्म हो गई. ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे. यह भी पढ़ें:पापा बनना चाहते हैं, लेकिन ‘इंडियन लॉ’ उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता- सलमान खान बोले, लेटेस्ट इंटरव्यू में कही एक्टर ने ये बात (Salman Khan Says He Wants To Be A Dad But ‘Indian Law Doesn’t Allow It’)
27 सितंबर 2002 को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि ब्रेकअप के बाद भी वो मुझे फोन करके उल्टी-सीधी बातें करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान को शक था कि उनका अपने को-स्टार के साथ अफेयर चल रहा है. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका नाम अभिषेक से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी से जोड़ा गया था.
इंटरव्यू में कथित तौर पर आगे ऐश्वर्या ने बताया था कि कई बार सलमान ने उनके साथ मारपीट भी की थी. हालांकि उनकी किस्मत अच्छी थी कि उनकी बॉडी पर कोई निशान नहीं आए और वो शूटिंग पर चली जाती थी. वो ऐसा दिखाती थीं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. ऐश ने बताया कि जब वो उनका फोन नहीं उठाती थी तो एक्टर खुद को चोट पहुंचाते थे.
इसके अलावा भी ऐश ने सलमान पर कई आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि सलमान ने साल 2001 में आधी रात को उनके घर के बाहर शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर हंगामा किया था. आधी रात को नशे की हालत में हंगामा करने की वजह से ऐश के पिता ने सलमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि ऐश के सभी आरोपों का बाद में सलमान ने जवाब भी दिया था.
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने ऐश्वर्या के सारे आरोपों को खारिज किया था. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कभी उनके साथ कोई मारपीट नहीं की, मुझे तो कोई भी पीट सकता है. जब मैं इमोशनल हो जाता हूं तो खुद को चोट पहुंचाता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने दीवार पर सिर पटककर खुद को चोट पहुंचाई थी, लेकिन मैं किसी दूसरे को चोट नहीं पहुंचा सकता. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के ये सितारे अपने नखरे और गुस्से के लिए हैं काफी मशहूर (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Bollywood Stars are Famous for Their Tantrums and Anger)
गौरतलब है कि सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का नाम विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा था, लेकिन फिर उनके बीच भी दरार पड़ गई. इसके बाद ऐश्वर्या की ज़िंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई और दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली, लेकिन सलमान खान अब तक सिंगल हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)