FILM

इस वजह से जब कियारा आडवाणी को किया गया था जमकर ट्रोल, एक्ट्रेस ने ऐसे बयां किया था अपना दर्द (Because of this, When Kiara Advani was Trolled Fiercely, Actress Expressed Her Pain Like This)

खूबसूरत और चुलबुली कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम वक्त में अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. ‘कबीर सिंह’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली कियारा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक तरफ जहां फैन्स उनकी हर अदा के कायल हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाकी स्टार्स की तरह कियारा भी ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. एक बार जब कियारा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया तो इसे लेकर उनका दर्द छलक पड़ा और उन्होंने इसे लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बारे में यकीनन आप भी जानना चाहेंगे.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कियारा आडवाणी की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन वो अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती हैं. ऐसा ही एक वाकया उनके साथ तब हुआ था, जब वो एक मीटिंग के लिए किसी जगह पर पहुंची थीं और वहां मौजूद एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें सेल्यूट कर दिया था. यह भी पढ़ें: इसलिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को रखा था सीक्रेट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (That’s Why Kiara Advani and Siddharth Malhotra kept Their Relationship Secret Before Marriage, Actress Revealed)

सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सेल्यूट किए जाने पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. इस पर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उन्हें एक बुजुर्ग शख्स ने सेल्यूट किया था तो बिना सच्चाई जाने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

कियारा ने बताया था कि वो एक मीटिंग के लिए जिस जगह पर गई थीं, तब वहां के एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने उनके लिए कार का गेट खोला और उन्हें सेल्यूट भी किया. इसके बदले में एक्ट्रेस ने भी उस शख्स को सिर झुकाकर नमस्ते कहा था, लेकिन नमस्ते करने वाली तस्वीर कैमरे में नहीं आई और बुजुर्ग के सेल्यूट करने वाली तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

एक्ट्रेस की मानें तो वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी, जिसमें बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड को सेल्यूट करते देख लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे. लोगों ने यह तक कह दिया था कि कियारा कितनी घमंडी है और एक बुजुर्ग व्यक्ति से सेल्यूट करा रही हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं था और इस बात से एक्ट्रेस काफी आहत भी हुई थीं.

कियारा ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा बुरा लगा कि अगर यही सब चीजें एक मेल एक्टर के साथ हुई होतीं तो उसे कोई कुछ नहीं कहता. इससे तो यही लगता है कि अगर मेल एक्टर को कोई सलाम करे तो यह चलता है, लेकिन फीमेल एक्ट्रेस को कोई सलाम करे तो यह लोगों को काफी बुरा लगता है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद कियारा आडवाणी ने पहली बार बनाई थी कौन सी डिश, एक्ट्रेस की कुकिंग स्किल्स जानकर उड़ जाएंगे होश (Which Dish was Made by Kiara Advani for the First Time After Marriage, You will be Shocked to Know Her cooking Skills)

बहरहाल, कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था, जिसमें कार्तिक के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. साल 2014 में फिल्म ‘फगली’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली कियारा जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं, जिनका फैन्स को भी बेसब्री से इंतज़ार है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli