Categories: TVEntertainment

टीवी पर भगवान राम बन फेमस होने से पहले वॉचमैन की नौकरी किया करते थे गुरमीत चौधरी, अपने संघर्ष के दिनों को याद कर एक्टर ने खुद किया था खुलासा (Before Entering To Tv Industry Gurmeet Chaudhary Used To Do The Job Of Watchman, Deets Inside)

हॉट एक्टर गुरमीत चौधरी को कौन नाहीं जानता, टीवी पर राम बन फेमस होने के बाद उनके लिए सफलता और कामयाबी के दरवाज़े ऐसे खुले कि वो टॉप टीवी स्टार में शुमार हो गए. 38 साल के गुरमीत 22 फ़रवरी 1984 को भागलपुर में एक आर्मी फ़ैमिली में जन्मे थे. मुंबई वो एक्टर बनने का सपना तो लेकर आ गए लेकिन उनकी राह आसान नहीं थी.

गुरमीत ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और अपने संघर्ष के दिनों को याद कर बताया कि मुंबई में एक्टर बनने से पहले वो कोलबा स्थित एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी किया करते थे. उन्होंने कहा कि ये बात उन्होंने इसलिए शेयर की ताकि उन लोगों को प्रेरणा मिल सके जो आंखों में एक्टर बनने का सपना पाले मुंबई आते हैं. लोगों को ये समझना चाहिए कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और संघर्ष के बिना कामयाबी नहीं मिलती, इसलिए निराश न हों.

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले गुरमीत मि.जबलपुर का टाइटल भी जीत चुके थे और साथ ही वो मॉडलिंग भी किया करते थे, इस दौरान एड में काम करने के उन्हें 1500 रुपए मिलते थे. इसी दौरान उन्हें एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी भी करना पड़ी थी.

इसके बाद उनको रामायण में राम का किरदार मिला जिससे उनको पहचान और अपना प्यार देबिना भी मिली, लेकिन रामायण के बाद भी उनके पास तीन साल तक काम नहीं था. फिर उनको गीत हुई सबसे पराई में दृष्टि धामी के ऑपज़िट लीड रोल मिला और उनकी हॉटनेस का तड़का ऐसा लगा कि वो हर जवान दिल की धड़कन बन गए थे. इस शो से उनको पॉप्युलैरिटी मिली और वो आगे बढ़ते गए. गुरमीत ने खामोशियां फ़िल्म में काम कर बॉलीवुड में भी हाथ आज़माया लेकिन वहां बात बनी नहीं.

फ़िलहाल अब गुरमीत और देबीना पापा-मम्मी बनने वाले हैं और उनकी ख़ुशियां डबल होनेवाली है.

Geeta Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli