हॉट एक्टर गुरमीत चौधरी को कौन नाहीं जानता, टीवी पर राम बन फेमस होने के बाद उनके लिए सफलता और कामयाबी के दरवाज़े ऐसे खुले कि वो टॉप टीवी स्टार में शुमार हो गए. 38 साल के गुरमीत 22 फ़रवरी 1984 को भागलपुर में एक आर्मी फ़ैमिली में जन्मे थे. मुंबई वो एक्टर बनने का सपना तो लेकर आ गए लेकिन उनकी राह आसान नहीं थी.
गुरमीत ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और अपने संघर्ष के दिनों को याद कर बताया कि मुंबई में एक्टर बनने से पहले वो कोलबा स्थित एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी किया करते थे. उन्होंने कहा कि ये बात उन्होंने इसलिए शेयर की ताकि उन लोगों को प्रेरणा मिल सके जो आंखों में एक्टर बनने का सपना पाले मुंबई आते हैं. लोगों को ये समझना चाहिए कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और संघर्ष के बिना कामयाबी नहीं मिलती, इसलिए निराश न हों.
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले गुरमीत मि.जबलपुर का टाइटल भी जीत चुके थे और साथ ही वो मॉडलिंग भी किया करते थे, इस दौरान एड में काम करने के उन्हें 1500 रुपए मिलते थे. इसी दौरान उन्हें एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी भी करना पड़ी थी.
इसके बाद उनको रामायण में राम का किरदार मिला जिससे उनको पहचान और अपना प्यार देबिना भी मिली, लेकिन रामायण के बाद भी उनके पास तीन साल तक काम नहीं था. फिर उनको गीत हुई सबसे पराई में दृष्टि धामी के ऑपज़िट लीड रोल मिला और उनकी हॉटनेस का तड़का ऐसा लगा कि वो हर जवान दिल की धड़कन बन गए थे. इस शो से उनको पॉप्युलैरिटी मिली और वो आगे बढ़ते गए. गुरमीत ने खामोशियां फ़िल्म में काम कर बॉलीवुड में भी हाथ आज़माया लेकिन वहां बात बनी नहीं.
फ़िलहाल अब गुरमीत और देबीना पापा-मम्मी बनने वाले हैं और उनकी ख़ुशियां डबल होनेवाली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…