अक्सर हवाई सफ़र करनेवालों के लिए फ्लाइट की बुकिंग से लेकर होटेल में ठहरने का इंतज़ाम और घूमने-फिरने के ख़चर्र् के लिए हर व़क्त कैश कैरी करना किसी झंझट से कम नहीं. इतना ही नहीं विदेशों की करंसी को समझने में भी उन्हें ख़ासी मश़क्क़त करनी पड़ती है. आपकी इन सभी परेशानियों का एक आसान व स्मार्ट सोल्यूशन है, ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card). आइए, जानें किस तरह इसका इस्तेमाल कर आप अपने हवाई सफ़र को और आसान बना सकते हैं.
क्या है ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड?
यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड है, जो अक्सर हवाई सफ़र करनेवालों के लिए एक बेहतरीन तोहफ़ा है. इसमें सालाना फीस भरकर आपको यह कार्ड मिलता है, जिसे आपको सालाना रिन्यू कराते रहना पड़ता है. हर बार ट्रैवेलिंग पर आपको रेवॉर्ड पॉइन्ट्स मिलते हैं, जिन्हें आप बाद में रिडीम कर सकते हैं. इन रेवॉर्ड्स को आप अपनी फ्लाइट की टिकट या फिर होटेल आदि में इस्तेमाल कर कुछ पैसे बचा सकते हैं.
क्या हैं इसके फ़ायदे?
– इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिए हर तरह की एक्टीविटीज़, जैसे- होटेल में रहने का इंतज़ाम, एयरलाइन्स का टिकट या फिर वहां खाने-पीने पर आपको रेवॉर्ड्स मिलते हैं.
– रेवॉर्ड्स में कुछ भी हो सकता है, रेवॉर्ड पॉइन्ट्स, हर ख़रीद पर डिस्काउंट्स या फिर कैश बैक.
– इससे आपका सफ़र काफ़ी आसान हो जाता है, क्योंकि न तो आपको ढेर सारा कैश ले जाना पड़ता है और न ही ट्रैवेलर्स चेक.
– इसके इस्तेमाल से बार-बार एटीएम विड्रॉअल के कारण लगनेवाले एक्स्ट्रा चार्जेस से भी आप बच जाते हैं.
– अगर सोच-समझकर ख़र्च करें, तो इन कार्ड्स पर मिलनेवाले रेवॉर्ड्स को फ्लाइट टिकट, होटेल बिल आदि पर ख़र्च कर आप एक अच्छा अमाउंट बचा सकते हैं.
– अपने रेवॉर्ड पॉइन्ट्स को आप एयर माइल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं, जिससे आपको टिकट में काफ़ी सहूलियत मिलती है.
– इन कार्ड्स की सालाना फ़ीस अलग-अलग है. जहां सिटी बैंक के प्रेमियर माइल्स कार्ड की फ़ीस 3000 है, अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवेल की 5000, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की 4999, तो वहीं एचडीएफसी बैंक के रिगालिया कार्ड की फ़ीस 9900 है.
और भी पढ़ें: 17 स्मार्ट टिप्स जो मोबाइल बैंकिंग को बनाएंगे सेफ (17 Smart Tips To Secure Mobile Banking Transactions)
– इन कार्ड्स की सहूलियतें भी अलग-अलग हैं. वेलकम ऑफर के तौर पर जहां सिटी बैंक 10 हज़ार रेवॉर्ड माइल्स देता है, तो एचडीएफसी 10 हज़ार रेवॉर्ड पॉइन्ट्स और अमेरिकन एक्सप्रेस 5 हज़ार रेवॉर्ड पॉइन्ट्स देते हैं.
– सफ़र के दौरान हर 100 के ख़र्च पर आपको कहीं 4 रेवॉर्ड पॉइन्ट्स मिलते हैं, तो कहीं 10 एयर माइल्स मिलते हैं.
– जब तक आपका कार्ड वैलिड रहेगा, तब तक आपके रेवॉर्ड पॉइन्ट्स एक्सपायर नहीं होंगे.
– इससे आपको एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस मिलता है.
– कार्ड के साथ-साथ कुछ बैंक एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी फ्री देते हैं.
– कुछ बैंकों की और से ओवरसीज़ ट्रैवेल करनेवालों के लिए इमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन की सुविधा भी होती है.
ध्यान रहे
– हर महीने अपना बिल क्लीयर करते जाएं, वरना इसका ब्याज आपके रेवॉर्ड्स पर भारी पड़ सकता है.
– जब भी फॉरेन ट्रिप पर जाएं, अपने बैंक को सूचित ज़रूर करें, क्योंकि बैंक आपके कार्ड ट्रांज़ैक्शन्स पर नज़र रखते हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखने पर कार्ड सस्पेंड भी कर सकते हैं.
– अगर आपके पास एक से ज़्यादा ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड हैं, तो जिस कार्ड पर कम रेवॉर्ड मिलता है, उसे साइड में रख दें और जिस पर ज़्यादा रेवॉड्स हैं, उस पर ज़्यादा से ज़्यादा ख़र्च करें.
– आपके रेवॉर्ड माइल्स की एक्सपायरी डेट हमेशा याद रखें, वरना आप अपने जमा किए हुए रेवॉर्ड पॉइन्ट्स से हाथ धो बैठेंगे.
– पीक सीज़न्स के दौरान एयरलाइन्स और होटेल्स ब्लैकआउट डेट्स रखते हैं, जिसके दौरान ट्रैवेल अलाउड नहीं होता, क्योंकि रेवॉर्ड पॉइन्ट्स के बदले सस्ती फ्लाइट या सस्ते होटेल्स मिल जाते हैं, जिसे ज़्यादातर लोग अवॉइड करते हैं. इसलिए कार्ड लेते व़क्त याद रखें कि इसमें नो ब्लैकआउट डेट्स की सुविधा हो.
– कार्ड लेने से पहले सभी बैंकों की सहूलियतों को सही तरी़के से जांच-पड़ताल लें.
और भी पढ़ें: 6 स्मार्ट तरीक़ों से रखें डिजिटल वॉलेट को सेफ़? (6 Smart Tips For Safe Digital Wallet)
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…